UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: 'ये सफलता CM योगी के अभूतपूर्व विकास की अभिव्यक्ति है', यूपी में जीत पर बोले PM मोदी

UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सीएम योगी को जीत की बधाई दी। कर्नाटक के लोगों का भी आभार जताया।

Update:2023-05-14 03:14 IST
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी (Social Media)

UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। बीजेपी की इस जीत से आलाकमान भी उत्साहित नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक चुनाव को लेकर भी संदेश दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को उनकी जीत पर बधाई दी, तो चुनाव में समर्थन करने वालों और बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।

CM योगी और जन समर्थन को आभार

पीएम मोदी ने यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर लिखा, 'निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए यूपी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है।'


'बीजेपी वर्कर की कड़ी मेहनत की सराहना'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।'
अमित शाह- सीएम योगी के काम पर जनता की मुहर

बीजेपी की इस बड़ी जीत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, भूपेंद्र सिंह चौधरी व पूरी टीम को बधाई। यह विजय नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है। भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।'

CM योगी- पहली बार सभी 17 नगर निगमों में मिली जीत

निकाय चुनाव के परिणाम के मद्देनजर सीएम योगी ने लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने शुभकामना देते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय तथा प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में बीजेपी ने नगर निकाय के चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है। उन्होंने आगे कहा कि, 17 नगर निगमों में पहली बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल रही।'

ये भी कहा CM योगी ने

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, कि '17 नगर निगमों में तीन नगर निगम अयोध्‍या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर नये गठित हुए थे। उन्होंने कहा, प्रदेश के 200 नगर पालिका परिषदों में 199 में चुनाव हुए हैं। साल 2017 में भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं में विजय प्राप्त की थी। इस वर्ष बीजेपी ने नगर पालिका परिषदों में 2017 के मुकाबले दोगुना से अधिक सीटें हासिल की है।'

Tags:    

Similar News