#MannKiBaat : PM मोदी ने पैगंबर के जन्मदिवस पर देशवासियों को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर देश के लोगों को बधाई दी। 'मिलाद-उन-नबी' पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है।

Update:2017-11-26 15:47 IST
#MannKiBaat : PM मोदी ने पैगंबर के जन्मदिवस पर देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर देश के लोगों को बधाई दी। 'मिलाद-उन-नबी' पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है।

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में उन्होंने कहा, "आज से कुछ दिनों बाद ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा। इसी दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। मैं सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।" मिलाद-उन-नबी 2 दिसंबर को मनाया जाएगा।

मोदी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ईद के इस पवित्र मौके से हमें शांति व सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए नई प्रेरणा, नई ऊर्जा व नए सिरे से ताकत मिले।"

यह भी पढ़ें .... #MannKiBaat : मोदी ने ग्लोबल वॉर्मिग पर जताई चिंता, नौसेना कर्मियों की प्रशंसा

मोदी ने संविधान दिवस पर अंबेडकर, पटेल को नमन किया

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 'संविधान दिवस' के मौके पर संविधान के निर्माण में भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया। मोदी ने 'मन की बात' में कहा, "हमारा संविधान उनके दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह समाज के हर वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा करता है।"

संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष अंबेडकर के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा, "देश को 6 दिसंबर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके समक्ष शीश झुकाना चाहिए।" मोदी ने पटेल के योगदान को भी याद किया।

उन्होंने कहा, "15 दिसंबर पटेल की पुण्यतिथि है, जो किसान के बेटे थे लेकिन उन्होंने बाद में लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्धि हासिल की। भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उन्होंने असाधारण कार्य किए।" मोदी ने कहा, "संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। यह दिन संविधान सभा के सदस्यों को याद करने का दिन है।"

यह भी पढ़ें .... मन की बात: ‘आतंक के खात्मे के लिए दुनिया को एक मंच पर आना होगा’

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News