मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, लिया ये बड़ा फैसला
मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ईएसआई अंशदान की दर घटा दी है। ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) एक्ट के तहत इसकी दर को 6.5 फीसदी से घटाकर अब चार फीसदी कर दिया गया है।;
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ईएसआई अंशदान की दर घटा दी है। ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) एक्ट के तहत इसकी दर को 6.5 फीसदी से घटाकर अब चार फीसदी कर दिया गया है।
इसमें नियोक्ताओं का अंशदान 4.75 फीसदी से कम कर के 3.25 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, कर्मचारियों को अब 1.75 फीसदी के स्थान पर 0.75 फीसदी अंशदान देना होगा। घटी हुई दरें एक जुलाई 2019 से प्रभावी हो जाएंगी। इसका फायदा देश के 3.6 करोड़ इम्प्लॉई और 12.85 लाख इम्प्लॉयर्स को होगा।
कर्मचारियों को होगा खासा फायदा
सरकार के इस फैसले से ईएसआई के तहत आने वाले कर्मचारियों को खासा फायदा होगा और वर्कर्स इससे ईएसआई स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित होंगे।
साथ ही फॉर्मल सेक्टर के अंतर्गत वर्कर्स की संख्या भी बढ़ेगी। इसी प्रकार इम्प्लॉयर्स पर वित्तीय बोझ घटने से उनकी कंपनी की व्यवहार्यता में भी सुधार होगा। बयान में कहा गया कि इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सुधार होगा।
ये भी पढ़ें...रोजगार और निवेश पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बनाई दो मंत्रिमंडल कमेटियां