Parliament Special Session:सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18-22 सितंबर के बीच होंगी 5 बैठकें,10 बिल हो सकते हैं पेश

Parliament Special Session: आमतौर पर साल भर में संसद के 3 सत्र बुलाए जाते हैं। संसद में बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र का आयोजन होता है। हालांकि, सरकार के पास ये अधिकार होता है कि वो चाहे तो विशेष परिस्थितियों में सत्र बुला सकती है।;

Update:2023-08-31 16:04 IST
Parliament Special Session (social Media)

Parliament Special Session: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार (31 अगस्त) को चौंकाने वाला फैसला लिया। सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी।

पार्लियामेंट का स्पेशल सेशन नए संसद भवन में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, इस दौरान 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। बिल की वजह से ही विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।'

Tags:    

Similar News