PM Modi Mahakal Corridor: उज्जैन महाकाल कॉरिडोर (Ujjain Mahakal Corridor), पीएम मोदी ने किया उद्घाटन (PM Narendra Modi Speech Live Updates) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया। मंदिर में नव विकसित गलियारा, जिसे 'महाकाल लोक' नाम दिया गया है, इसकी लंबाई 900 मीटर से अधिक है। गलियारे में जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों का एक स्तंभ है, फव्वारे और 50 से अधिक भित्ति चित्रों का एक पैनल 'शिव पुराण' की कहानियों को दर्शाता है। इसके उद्घाटन से पहले, मध्य प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा में विकास परियोजना का श्रेय लेने को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); A memorable day as Shri Mahakal Lok is being inaugurated. This will add to Ujjain's vibrancy. https://t.co/KpHLKAILeP— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने से पहले 'श्री महाकाल लोक' कॉरिडोर के पहले चरण का निरीक्षण किया। इससे पहले पीएम मोदी ने उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक धोती और गमछा पहना।उज्जैन में शिव का वह रूप महाकाल का है वह समय और मृत्यु के देवता हैं। संस्कृत में काल के दो अर्थ हैं- 'समय' और 'मृत्यु'। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रसिद्ध है। ज्योतिर्लिंग का अर्थ है 'प्रकाश का स्तंभ' और महाकालेश्वर लिंग को स्वयंभू, या स्वयं प्रकट माना जाता है। माना जाता है कि अन्य ज्योतिर्लिंगों को स्वयंभू महाकालेश्वर के विपरीत, मंत्र-शक्ति के साथ अनुष्ठान रूप से स्थापित और निवेश किया गया था, जो अपनी शक्ति, या शक्ति को अपने भीतर से प्राप्त करता है।भगवान शिव की जिन कथाओं का महाभारत, वेदों तथा स्कंद पुराण के अवंती खंड में उल्लेख है, वे कथाएं अब धर्मनगरी उज्जैन में महाकाल लोक में जीवंत हो गयी हैं। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के समीप नवनिर्मित महाकाल प्रांगण में इन कथाओं को दर्शाती भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिनका आज प्रधानमंत्री ने जायजा लिया। पूरे प्रांगण में दो सौ छोटी बड़ी प्रतिमाएं हैं। कल से इस प्रांगण को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।