मन की बात: PM मोदी बोले- विज्ञान की ओर बढ़े देश के नौजवानों का ध्यान

सियासी गलियारों के लिए आज (26 फरवरी) का दिन बहुत ही ख़ास है। एक तरफ जहां यूपी में बड़े-बड़े नेता कई जनसभाएं करेंगे। वहीँ आज पीएम मोदी रेडियो पर 'मन की बात' (29 एपिसोड) के जरिए देश को संबोधित करेंगे।;

Update:2017-02-26 09:20 IST
PM मोदी आज करेंगे 'मन की बात ', लोगों से चुनाव में बराबर हिस्सा लेने की कर सकतें हैं अपील

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 फरवरी) को रेडियो पर 'मन की बात' (29 एपिसोड) के जरिए देश को संबोधित किया। इससे पहले 29 जनवरी को पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए देश की जनता से रुबरू हुए थे। पीएम मोदी मन की बात के 28 प्रसारणों में ड्रग्स समस्या, किसान, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित कर चुके हैं।

Full View

विज्ञान की ओर बढ़े देश के नौजवानों का ध्यान

-पीएम मोदी ने मन की बात में खुशनुमे मौसम में सबका आभार व्यक्त किया है।

-देश के लाखों लोगों को मन की बात में सुझाव देने के लिए धन्यवाद।

-विज्ञान और तकनीक की मदद से भारत एक साथ 104 सेटेलाइट भेजने में कामयाब रहा

-ये पूरी दुनिया के लिए अजूबा है

-पीएम मोदी ने पूरी दुनिया ने भारतीय वैज्ञानिकों की सफलता को सराहा है

-उन्होंने देश की जनता की तरफ से इसरों के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

-इसरो की कॉस्ट एफिशिएंट टेक्नोलॉजी दुनिया के लिए अचंभा है।

-विज्ञान का हर रूप एक नए युग को जन्म देता है। समाज उपयोगी आविष्कारों की जरूरत है।

-जब हम विज्ञान और वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम की बात करते हैं तो हम सोचते हैं कि देश के युवाओं का ध्यान विज्ञान की तरफ बढ़ना चाहिए।

हर दिन पोंगल और वैशाखी आई

-पीएम मोदी ने कहा कि देश की इकोनॉमी में किसानों का अहम रोल है।

-उन्होंने कड़ी मेहनत से 2700 लाख टन रिकॉर्ड अनाज पैदा किया है।

-खेतों में ऐसी फसल लहराई है कि हर दिन पोंगल और वैशाखी आई है।

-देश के किसानों ने गरीबों को ध्यान में रखते हुए 290 लाख हेक्टेयर जमीन पर अलग-अलग दालों की खेती की है।

-किसान परंपरागत फ़सलों के साथ-साथ देश के ग़रीब को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दालों की भी खेती करेंI

-इसके लिए वे धन्यवाद के हकदार हैं।

खेल से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाएं किसी से कम नहीं

-खेल हो या अंतरिक्ष-विज्ञान-महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं, एशियाई रग्बी सेवेंस ट्राॅफी हमारी महिला खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल जीता।

-देश का कोई भी नागरिक जब कुछ अच्छा करता है, तो पूरा देश एक नई ऊर्जा का अनुभव करता है, आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

-दिव्यांग भाई-बहन सामर्थ्यवान, दृढ़-निश्चयी होते हैं, साहसिक होते हैं, संकल्पवान होते हैं, हर पल हमें उनसे कुछ-न-कुछ सीखने को मिल सकता है।

-ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बन करके देश का गौरव बढ़ाया।

-रियो पैर ओलंपिक्स में हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया, हम सबने उसका स्वागत किया था।

वेस्ट से वेल्थ की ओर बढ़ रहे

-देश के हर आदमी किसी न किसी तरीके से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ा है।

-हम वेस्ट से वेल्थ की ओर बढ़ रहे हैं. वेस्ट को खाद के तौर पर काला सोना कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... मन की बात: PM मोदी ने छात्रों को दिया संदेश, कहा-‘प्लेजर’ लीजिए, ‘प्रेशर’ नहीं

इससे पहले मन की बात में की थी स्टूडेंट्स की बात

-'मन की बात' के पिछले प्रसारण में उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित किया था।

-पीएम मोदी ने कहा था कि छात्र परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल नहीं बनाएं।

-इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पूरे घर-मोहल्ले में डर और तनाव का माहौल होता है।

-उन्होंने सलाह दी थी कि परीक्षा को त्योहार की तरह मनाइए, इससे प्लेजर लीजिए, प्रेशर नहीं।

-पीएम ने बच्चों के माता-पिता से कहा था कि वह परीक्षा के दिनों को उत्सव की तरह मनाएं।

Similar News