Maharashtra Politics:चाचा-भतीजे में अब सुलह के आसार नहीं,शरद पवार और अजित को साथ बैठना भी मंजूर नहीं
Maharashtra Politics: अजित पवार की मां आशाताई और रोहित पवार की मां सुनंदा ने भी पवार कुनबे के एकजुट होने की इच्छा जताई थी मगर शरद पवार और अजित पवार के बीच सुलह की संभावना नहीं दिख रही है।;
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच सुलह की संभावना नहीं दिख रही है। बारामती में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के दोनों दिग्गज नेता एक ही मंच पर थे मगर दोनों के बीच तनिक भी बातचीत नहीं हुई।
दोनों नेताओं को एक-दूसरे के अगल-बगल बैठना भी मंजूर नहीं हुआ। महाराष्ट्र की सियासत में दोनों नेताओं के एक साथ होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं मगर बारामती के इस घटनाक्रम से साफ हो गया है कि दोनों नेताओं के निकट भविष्य में एक-दूसरे के साथ आने की संभावना नहीं दिख रही है।
चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर किए थे हमले
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला किया था। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ शरद पवार ने युगेंद्र पवार को चुनाव लड़कर उन्हें घेरने की कोशिश की थी। हालांकि अजित पवार बारामती विधानसभा सीट जीतने में कामयाब रहे थे।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच टकराव दिखा था। बारामती लोकसभा सीट पर अजित पवार ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को खड़ा कर दिया था। इस लड़ाई में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को जीत हासिल हुई थी।
दोनों नेताओं में नहीं हुई कोई बातचीत
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के बाद पवार कुनबे में एक बार फिर एकजुटता की अटकलें लगाई जाती रही है। अजित पवार की मां आशाताई और रोहित पवार की मां सुनंदा ने भी पवार कुनबे के एकजुट होने की इच्छा जताई थी मगर शरद पवार और अजित पवार के बीच सुलह की संभावना नहीं दिख रही है।
गुरुवार को बारामती में कृषि उत्सव कार्यक्रम के दौरान शरद और अजित दोनों एक ही मंच पर थे मगर दोनों नेताओं के बीच तनिक भी बातचीत नहीं हुई।
बातचीत की बात तो दूर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के पास बैठना भी पसंद नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर दोनों नेताओं के बीच काफी दूरियां दिखीं। दोनों नेताओं के बीच दिखी इस दूरी के कारण माना जा रहा है कि पवार कुनबे में निकट भविष्य में सुलह के आसार नहीं है।
सुप्रिया सुले के भाषण का नहीं दिखा असर
उल्लेखनीय बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी व राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार आसपास ही बैठी हुई थीं मगर इन दोनों के बीच भी कोई बातचीत होती नहीं दिखी। हालांकि सुप्रिया सुले ने अपने भाषण के दौरान यह बात जरूर कही कि अब जबकि चुनावी माहौल नहीं है तब हमें एक-दूसरे से अच्छे तरीके से बात करनी चाहिए।
इसके बावजूद पवार कुनबे के सदस्यों के बीच विचारों का आदान-प्रदान होते हुए नहीं दिखा। शरद पवार और अजित पवार ने अपने संबोधन के दौरान एक-दूसरे का नाम तक नहीं लिया। सियासी जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और इस दौरान एनसीपी के दोनों गुट अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसे में दोनों गुटों के बीच सुलह की संभावना नहीं दिख रही है।