PM Modi in Jabalpur: 'कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस-नहस हो गया है', मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का विपक्ष पर बड़ा अटैक

PM Modi in Jabalpur : प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा, 'ये समय भारत के युवाओं का है। युवाओं को जब अवसर मिलता है, तब विकसित भारत के निर्माण का जज्बा भी बुलंद होता है। तभी भारत G 20 जैसे वैश्विक आयोजन इतने गौरव के साथ करवा पाता है।';

Report :  aman
Update:2023-10-05 17:09 IST

PM Modi (Social Media)

PM Modi in Jabalpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (05 अक्टूबर) को जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 'वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान' का शिलान्यास किया तथा 12,600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) जी की 500वीं जयंती मना रहा है। रानी दुर्गावती गौरव यात्रा (Rani Durgavati Gaurav Yatra) के समापन अवसर पर मैं उनकी जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का आह्वान किया था। आज हम सभी इसी उद्देश्य से यहां पवित्र कार्य करने और पूर्वजों का ऋण चुकाने के लिए एकत्र हुए हैं।

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां जनसभा संबोधित करते हुए जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्ष पर करारा वार भी किया।

PM मोदी- 'ये समय भारत के युवाओं का है'

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा, 'ये समय भारत के युवाओं का है। युवाओं को जब अवसर मिलता है, तब विकसित भारत के निर्माण का जज्बा भी बुलंद होता है। तभी भारत G 20 जैसे वैश्विक आयोजन इतने गौरव के साथ करवा पाता है।' उन्होंने आगे कहा, युवाओं की वजह से ही भारत का चंद्रयान वहां पहुंचता है, जहां कोई देश नहीं पहुंच पाया। तभी 'लोकल के लिए वोकल' (Vocal for local) होने का मंत्र दूर-सुदूर तक गूंजने लगता है।'

प्रधानमंत्री- कांग्रेस के दौर में होते थे भ्रष्टाचार

वहीं, कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, '2014 में मोदी के आने से पहले क्या हाल था? कांग्रेस के समय में कितने भ्रष्टाचार सामने आते थे। गरीबों का पैसा खाया जाता था। हमने करीब 11 करोड़ फर्जी नामों को वोटर लिस्ट से हटाया। ये सभी वो नाम थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ।'

'देश को आजादी एक परिवार ने ही नहीं दिलाई'

उन्होंने आगे कहा, 'आजादी के बाद दशकों तक जो दल देश में सरकार में बैठा रहा, उसने सिर्फ एक ही काम किया। एक ही परिवार की चरण वंदना की। देश को आजादी एक परिवार ने ही नहीं दिलाई थी, देश का विकास भी सिर्फ एक ही परिवार ने नहीं किया है।'

मोदी ने 'त्रि-शक्ति' से 2.5 लाख Cr. रुपए बचाए

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने जन धन योजना, आधार और मोबाइल की ऐसी 'त्रि-शक्ति' तैयार की है, कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस-नहस हो गया। आज इस त्रि-शक्ति की वजह से 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा (जो पहले गलत हाथों में जाते थे) बचाने का काम मोदी ने किया है।'

तेजस्वी, त्याग और तपस्या की मूर्तियों को भुला दिया गया

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मैं रानी दुर्गावती जयंती (Rani Durgavati Jayanti) पर पूरे आदिवासी समुदाय, मध्य प्रदेश और 140 करोड़ देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसी कोई नायिका होती, तो वह देश पूरी दुनिया में उछल-कूद करता। पीएम ने कहा, स्वतंत्रता के बाद हमारे देश में भी ऐसा ही होना चाहिए था। लेकिन, तेजस्वी, त्याग और तपस्या की मूर्तियों और वीरांगनाओं को भुला दिया गया।'

PM मोदी- बहनों को गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया

पीएम मोदी बोले, 'रक्षाबंधन के पर्व पर भाई, बहन को कुछ भेंट देता है। रक्षाबंधन के अवसर पर हमारी सरकार ने सभी बहनों को गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया था। इस समय उज्ज्वला के लाभार्थी बहनों के लिए सिलेंडर 400 रुपए तक सस्ता किया गया। अब कुछ ही दिनों के बाद दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली है। ये त्योहार आने वाले हैं। हमारी सरकार ने उज्ज्वला का सिलेंडर कल ही एक बार फिर 100 रुपए सस्ता कर दिया है।'

Tags:    

Similar News