प्रयागराज से PM मोदी LIVE: हठ योगी और सहयोगी के बीच कर्मयोगी भी

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज कुंभ पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद पीएम ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस समय पीएम एक जनसभा को संबोधित कार रहे हैं।

Update:2019-02-24 17:11 IST

प्रयागराज : पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज कुंभ पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद पीएम ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस समय पीएम एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

ये भी देखें : PM मोदी ने कुंभ में सफाई कर्मचारियों के धोए पैर, किया सम्मानित



क्या कहा पीएम ने

कुभ में यूपी पुलिस ने जो भूमिका निभाई है उसकी भी तारीफ चारों तरफ हो रही है। आपका खोया पाया विभाग तो सबको अपनों से मिला देता है। यहां खोया हुआ सामान भी मिल जाता थाः पीएम मोदी

यह कुंभ मेला डिजिटल कुंभ के रूप में भी याद किया जाएगा। यहां साधु संतों के आशीर्वाद और आप सभी के अनुशासन के कारण मेला सुरक्षित रूप से चल रहा हैः पीएम मोदी

सरकार ने आजादी के बाद पहली बार अक्षयवट और सरस्वती कूप को खोलाः पीएम मोदी

प्रयागराज और नाविकों का पुराना संबंध है। बिना उनके भगवान राम की भी नैय्या पार नहीं लगी। मेरा और आपका रिश्ता है क्योंकि आप खुद को भगवान राम का सेवक मानते हैं और मैं खुद को आपका प्रधानसेवक मानता हूंः पीएम मोदी

मुझे जो कुछ मिला है मैंने मां गंगा की सेवा में समर्पित कर दिया हैः पीएम मोदी

इस बार कुंभ आने वालों में मां गंगे की निर्मलता को लेकर काफी चर्चा है। आज इसका अनुभव मैंने खुद किया हैः पीएम मोदी

गांधी जी ने 100 वर्ष पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी। देशवासियों के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान अपने तय लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। इस बार 2 अक्टूबर से पहले पूरा देश खुद को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

आज स्वच्छ सेवा कोष की भी घोषणा की गई है। इस कोष से आपके परिवार को विशेष परिस्थितियों में मदद सुनिश्चित हो पाएगी। यह देशवासियो की तरफ से आपका आभार हैः पीएम मोदी

इस बार कुम्भ की पहचान स्वच्छ कुम्भ के तौर पर हुई तो सफाई कर्मचारियों के कारणः पीएम मोदी

दिव्य कुंभ को भव्य कुंभ बनाने में आपने कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां 1 लाख से ज्यादा शौचालय हों, 20 हजार से ज्यादा कूड़ादान हो, वहां काम कैसे हुआ इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकताः पीएम मोदी

आज मेरे लिए भी ऐसा ही पल है जो भुलाया नहीं जा सकता। आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगाः पीएम मोदी

लोग कुंभ की भूरिभूरि प्रशंसा कर रहे हैं। इस प्रशंसा के हकदार आप हैंः पीएम मोदी

ये सफाईकर्मी बिना किसी की प्रशंसा के चुपचाप अपना काम कर रहे थे। लेकिन इनकी मेहनत का पता मुझे दिल्ली में लगातार मिलता रहता थाः पीएम मोदी

कर्मयोगियों में प्रयागराज के लोग भी शामिल हैं, नाविक भी शामिल हैं। स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं। इन्होंने अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में साफ-सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दियाः पीएम मोदी

कुंभ में हठ योगी भी हैं, तप योगी भी हैं, मंत्र योगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेरे कर्मयोगी भी हैं। ये कर्मयोगी मेले की व्यवस्था में लगे वे लोग हैं जिन्होंने दिनरात मेहनत कीः पीएम मोदी

प्रयाग की भूमि पर आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस बार संगम में स्नान और पूजा करने का सौभाग्य मिला है। प्रयागराज का तप और तप के साथ इस नगरी का युगों पुराना नाता रहा है।

Tags:    

Similar News