PM मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष
PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया। ये सम्मान पाने वाले वो पहले विदेशी हैं।;
PM Modi Received Bhutan Highest Civilian Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर भूटान गए हैं। इस दौरान उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' (Order of the Druk Gyalpo) से सम्मानित किया गया। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyal Wangchuk) ने प्रधानमंत्री मोदी को इन सम्मान से नवाजा। बता दें, पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं।
पीएम मोदी को मिले सम्मान के दौरान भूटान की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, 'प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व के उत्कृष्ट अवतार हैं। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।'
'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी से दक्षिण एशिया मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भूटान की ओर से कहा गया है कि, 'पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति (Neighborhood First Policy) ने दक्षिण एशिया को मजबूत किया है। सामूहिक प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त किया। भूटान के लिए यह सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ऐसे कद का राजनेता भूटानी लोगों का सच्चा मित्र है।'
PM मोदी भूटान के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के दृढ़ समर्थक
भूटान ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भरता हासिल करने और एक विकसित राष्ट्र बनने के भूटान के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के दृढ़ समर्थक हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मित्रता और भूटान (India-Bhutan relations) के सभी उद्देश्यों और पहलुओं के प्रति समर्थन ने हमारे संबंधों को पहले से कहीं अधिक मजबूत बना दिया है।'
भूटान के 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में हुई थी घोषणा
गौरतलब है कि, भूटान की ओर से इस सम्मान की घोषणा 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने की थी। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की ये तीसरी भूटान यात्रा है। पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर भूटान गए हैं।
भूटान के प्रधानमंत्री ने दी बधाई
इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे (Bhutan's PM Tshering Tobgay) ने कहा, 'पूरे देश की ओर से, सभी भूटानी लोगों की ओर से, मैं भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं।' |
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'भूटान द्वारा 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।'