PM Modi News: पीएम मोदी का आंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप, खुलकर अमित शाह के बचाव में आये
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बाद एक सिलेसिलेवार ट्वीट करते हुये कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुये जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ केवल आंबेडकर को लेकर दिखावा कर रहा है। दरअसल, आज कांग्रेस ने समेत विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भयंकर विरोध किया था। जिसके बाद पीएम सीधे गृहमंत्री के समर्थन में उतर आये हैं।;
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बाद एक सिलेसिलेवार ट्वीट करते हुये कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुये जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र केवल आंबेडकर को लेकर दिखावा कर रहा है। दरअसल, आज कांग्रेस ने समेत विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भयंकर विरोध किया था। जिसके बाद पीएम सीधे गृहमंत्री के समर्थन में उतर आये हैं।
पीएम ने X पर लिखा, क्या कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह समझते हैं कि उनके झूठ और दुर्भावना के चक्कर में उनके वर्षों के कुकर्मों को छिपाया जा सकता है? खासकर डॉ आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को। अगर ऐसा है, तो यह उनकी बड़ी गलतफहमी है। भारत के लोग अच्छे से जानते हैं कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों का अपमान करने के लिए हर संभव साजिश की है। यह वही पार्टी है जिसने डॉ. आंबेडकर के खिलाफ न केवल एक बार, बल्कि दो बार चुनावों में उन्हें हराया। पंडित नेहरू ने उनकी हार को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया और उन्हें भारत रत्न देने से भी मना कर दिया।
अमित शाह के समर्थन में पीएम
इस काले इतिहास को संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने उजागर किया, जहां उन्होंने कांग्रेस के द्वारा डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के पापों को सबके सामने रखा। कांग्रेस को अब यह सत्य स्वीकार करना होगा कि डॉ. आंबेडकर की वजह से ही हम वह बन पाए हैं जो आज हैं।
आंबेडकर के सपनों को पूरा करने का प्रयास
हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का हो, एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करने का हो, या प्रमुख योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना जैसे कार्यक्रम हों — सभी ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है। हमने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित पंचतीर्थ स्थानों को विकसित करने के लिए भी काम किया है। दशकों से लटका चैत्य भूमि का भूमि मुद्दा हमारी सरकार ने हल किया, और मैंने खुद वहां जाकर प्रार्थना की।
दिल्ली में 26 अलीपुर रोड, जहां डॉ. आंबेडकर ने अपने अंतिम साल बिताए थे, को भी हमारी सरकार ने सहेजा है। लंदन में उनका वह घर जिसे वे अपने आखिरी दिनों में रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब आंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सर्वोपरि है। हम उनकी महानता को कभी भी नजरअंदाज नहीं करेंगे और उनका सम्मान हमेशा बनाए रखेंगे।
केजरीवाल का पीएम पर पलटवार
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के X पोस्ट पर पलटवार करते हुये कहा, प्रधान मंत्री जी, मैं आपका ये स्पष्टीकरण पढ़ कर स्तब्ध हूँ। आपका कहना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ ठीक नहीं किया। तो ये बात आपको, आपकी पार्टी को और आपके गृह मंत्री को बाबा साहेब का अपमान करने का अधिकार कैसे देती है? कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे? देश के प्रधान मंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण है? कल सदन में जिस तरह आपके गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया, उस से सारा देश गुस्से में है। और अब आपके इस बयान ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।