घोटालों पर बोले PM- हर बार बेदाग रहे मनमोहन, हुनर है बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना भी

Update:2017-02-08 18:03 IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि नोटबंदी को लोगों को इससे काफी परेशानी हुई, लेकिन यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। किसी पार्टी को परेशान करने के लिए यह फैसला नहीं लिया गया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का भी जिक्र किया। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतने घोटालों के बावजूद भी वो बेदाग रहे। बाथरूम में रेनकोट पहनकर कैसे नहाते हैं, यह वो ही जानते होंगे। मोदी की इस बाद के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला ईमानदार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है। आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा देने में जाली नोटों का इस्तेमाल होता है। वहीं, कुछ लोग उछल-उछल कर कह रहे हैं कि आतंकियों के पास से दो हजार की नोट मिले थे। उन्हें यह पता होना चाहिए कि नोटबंदी के दौरान जम्मू-कश्मीर में बैंक लूटने की भी कोशिश हुई थी। इसके बाद जो एनकाउंटर हुआ, उसमें आतंकी मारे गए। ईमानदार इंसान को तब ताकत मिलती है, जब बेइमानों को सजा मिलती है।

जनता से कटे हुए हैं नेता: पीएम मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि नेता जनता से इतने कटे हुए हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार और जनता साथ-साथ थी। इस बात को हमें समझना होगा कि इस देश के सवा सौ करोड़ लोग ऐसे हैं जो अपने भीतर की बुराइयों से बाहर निकलने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ये हम लोगों के लिए गर्व का विषय है। दुनिया के अर्थशास्त्रियों के पास नोटबंदी का लेखा-जोखा करने का मापदंड नहीं है। विश्व में नोटबंदी जितना बड़ा फैसला कभी नहीं लिया गया।

सौ: राज्यसभा टीवी

Full View

Similar News