PM Modi Speech : 'आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी', लोकसभा चुनाव को लेकर बोले PM मोदी
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, इन चुनाव नतीजों की गूंज दूर तक जाएगी।';
PM Modi BJP Headquarters : केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चार में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आपको बता दें, हिंदी भाषी तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है।
इन तीन और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब वह 12 प्रदेशों में सत्ता में होगी। इसके ठीक उलट कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ गंवाने के बाद महज तीन राज्यों तक सिमट गई है। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) है, जो दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में सत्ता में है।
हिंदी पट्टी में बंपर जीत से बीजेपी गदगद है। इसी के साथ पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लकीर भी खींच दी। इसकी बानगी पीएम मोदी के संबोधन में दिखी। बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर जीरो टॉलरेंस बन रही है। उन्होंने कहा, इस चुनाव परिणाम की गूंज दूर तक जाएगी। पूरी दुनिया में इन परिणामों की गूंज सुनाई देगी। दुनिया के भरोसे को और मजबूती देगी। दुनियाभर के निवेशकों को भी नया विश्वास देगा।
'विकसित भारत के संकल्प को मिल रहा समर्थन'
पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी के अमृत काल में जो विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसे जनता का समर्थन मिल रहा है। भारत की जनता पूर्ण बहुमत के लिए सोच-समझकर वोट कर रही है। बीजेपी ने सेवा और सुशासन की राजनीति का नया मॉडल देश के सामने पेश किया।'
'जहां दूसरों से उम्मीद खत्म, वहां से मोदी की गारंटी शुरू'
संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी। ये भी मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा, आपको एक और बात याद रखनी है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।'
बीजेपी कार्यकर्ताओं से PM मोदी की अपील
अपने संबोधन के अंत में बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को 'विकसित भारत' का एंबेसडर बनाए। हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत।'
PM मोदी ने कांग्रेस को दी सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी को सलाह दी। उन्होंने कहा कि, 'लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया कर ऐसी राजनीति न करें, जो देश विरोधी हो। जो देश को बांटने का हो, देश को कमजोर करने का काम करें।'
'फंड के बीच में मत आओ, वर्ना...'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है। सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवार वादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है। आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ, वरना जनता आपको हटा देगी।'
PM मोदी- मतदाता दूध-पानी का भेद जानता है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है। उनके लिए लगातार काम करती है। देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है। उन्होंने कहा, देश का मतदाता दूध और पानी का भेद जानता है। हवा-हवाई बातों और वादों को मतदाता पसंद नहीं करता। इसलिए मतदाता देश के विकास और बेहतर जीवन के लिए वोट करता है'।
'ये नतीजे भ्रष्टाचारियों के लिए सबक हैं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश में जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, उसे भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। ये उन दलों को साफ-साफ चेतावनी है, जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी शर्म नहीं करते। प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसे लोग भांति-भांति के तर्कों को भ्रष्टाचारियों को कवर करते हैं। वो जांच एजेंसियों को बदनाम करने में लगे हैं। पीएम ने चेताया, वे समझ लें कि ये नतीजे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन भी है। ये कांग्रेस और उसके 'घमंडिया गठबंधन' के लिए भी सबक है।'
'आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीजेपी सरकार सिर्फ नीतियां ही नहीं बनाती, बल्कि ये हर नागरिक तक पहुंचे ये भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा, जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की बातें करना, ये मतदाता पसंद नहीं करता। पीएम बोले, मतदाता को लुभाने के लिए स्पष्ट नीति चाहिए। उसको पता है कि उसे क्या करना है। इसीलिए वो बीजेपी को लगातार चुन रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।'
PM मोदी- 'इस जीत गूंज दुनिया में सुनाई देगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'इस चुनाव परिणामों की गूंज सिर्फ राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक ही नहीं रहेगी। बल्कि, दुनिया भर में सुनाई देगी। उन्होंने कहा, ये चुनाव परिणाम दुनिया भर के लोगों को भरोसा देगा। विकसित भारत का जो संकल्प लिया है वो पूरा होगा। दुनिया देख रही है कि देश की जनता पूर्ण बहुमत के लिए स्थिर सरकार के लिए सोच समझकर वोट कर रही है।'
'मेरी भविष्यवाणी सच साबित हुई'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'राजनीति के इतने समय में मैं भविष्यवाणियों से दूर रहा। लेकिन, इस बार चुनाव में मैंने अपना ही नियम तोड़ते हुए राजस्थान में भविष्यवाणी की थी। कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लौटकर नहीं आएगी। आज के परिणाम ने मेरी भविष्यवाणी को सच साबित किया।'