G20 University Connect Finale: 'देश का माल चोरी किया है तो कहां रहना चाहिए?...वहीं भेज रहा', बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'हमने G-20 को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। क्योंकि, जब युवा किसी कार्यक्रम से जुड़ता है तो सफलता सुनिश्चित होती है।'

Report :  aman
Update:2023-09-26 17:11 IST

PM Modi at G20 University Connect Finale (Social Media)

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 सितंबर) को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले (G-20 University Connect Finale) कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत की रेंज का कोई मुकाबला नहीं।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आप किसी भी अवसर को मामूली मत समझिए। हमने इसी अप्रोच के साथ G-20 को इतना बड़ा बनाया।'

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, 'भारत की विविधता और लोकतंत्र ने G-20 को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) की सफलता पर आश्चर्य नहीं हुआ। क्योंकि, जब युवा किसी कार्यक्रम से जुड़ता है तो सफलता सुनिश्चित होती है।'

'G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचाया'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है, ये देखकर दुनिया चकित है। हर ओर सराहना हो रही है। तारीफों के पुल बांधे गए, लेकिन  मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप कहते होंगे कि क्या कारण है? क्योंकि, जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे छात्र उठा लेते हैं, उनका सफल होना तय हो जाता है।' पीएम के इतना कहते तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।'

पिछले 5 वर्षों में 13.5 Cr. लोग गरीबी से बाहर आए

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम (भारत) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं। आज हम पर पूरी दुनिया को भरोसा है। दिनों दिन ये भरोसा बुलंद होता जा रहा है। भारत में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह भारत का निर्यात और आयात (Export and Import in India) नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। पीएम ने दावा किया कि, पिछले 5 वर्षों में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं।'

'मोबाइल फोन के एक्सपोर्ट से इम्पोर्ट करने वाले बने'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम पहले मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट किया करते थे, मगर अब इम्पोर्ट करने वाले बन गए हैं। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि कई युवा नौकरी देने वाला बनना। बीते 9 वर्षों में 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) खोले गए। इनमें से हर एक में दो से लेकर 5 लोगों को नौकरी मिली है। ये राजनीतिक स्थिरता (Political Stability) और लोकतांत्रिक मूल्यों का नतीजा है।' 

बिना नाम लिए विपक्ष पर वार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, 'करप्शन पर नियंत्रण के लिए हमने कई काम किए। साल 2014 से पहले भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद कर दिया था। लेकिन, मैं आज गर्व से कह सकता हूं कि बिचौलियों को रोकने के लिए नई तकनीक आधारित सिस्टम बनाए। हमारी सरकार ने रिफॉर्म लाकर दलालों को सिस्टम से बाहर किया। हमने एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई है।'

PM मोदी- देश का माल चोरी किया, तो... 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में बेईमानों को सजा मिल रही है। वहीं, ईमानदारी को सम्मान दिया जा रहा है। मैं हैरान हूं कि मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मोदी लोगों को जेल में डाल रहे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा, देश का माल चोरी किया है तो कहां रहना चाहिए? ढूंढ-ढूंढकर भेजना चाहिए कि नहीं? जो काम आप चाहते हैं, वही मैं कर रहा हूं। कुछ लोग बड़े परेशान हैं।'

SC/ST और OBC का किया जिक्र

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पिछले 30 दिनों में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), गरीबों, मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की गई। केंद्र सरकार ने कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) शुरू की।'

Tags:    

Similar News