'कुछ पॉलिटीकल पार्टी नौकरियों के लिए रेट-कार्ड तैयार करते हैं', PM मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना
PM Modi Attacks Lalu Yadav: पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए रेट कार्ड तैयार करते हैं। ;
PM Modi Attacks Lalu Yadav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले (Land For Job Scam) को लेकर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, 'हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में 'परिवारवादी' राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी, तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 'नौकरी के बदले जमीन' को लेकर लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें मंगलवार (13 जून) को रोजगार मेले के तहत 70,126 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कही। पीएम मोदी ने कहा, 'देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा, हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। मगर, हमारी सरकार पारदर्शिता लाई। हमने उस दौर के भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया।'
'रेट-कार्ड' के बहाने लालू यादव पर प्रहार
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कुछ पॉलिटिकल पार्टियां नौकरियों के लिए 'रेट-कार्ड' तैयार करते हैं। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। दरअसल, रेल मंत्री रहे लालू यादव पर नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं। उनका रास्ता है 'रेट कार्ड' का, जबकि हम युवाओं के भविष्य को 'सेफ गार्ड' करने का काम कर रहे हैं।'
PM मोदी- लोग जमीन बेचकर नौकरी हासिल करते थे
पीएम मोदी बोले, 'पहले नौकरियां का रेट लगाया जाता था। चपरासी के लिए एक रेट था तो नर्स की नौकरी के लिए अलग रेट। लोग अपनी जमीन बेचकर नौकरी हासिल करते थे। 'रेट कार्ड' आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं। वहीं, हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं। आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं तथा आकांक्षाओं को 'सेफ गार्ड' करने में लगे हैं।'
लालू परिवार ने अर्जित की अकूत जमीन
आपको बता दें, केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में लालू यादव रेल मंत्री रहे थे। उस दौरान रेलवे में नौकरी देने के बदले उनकी कीमती जमीन लिखवा कर लेने के आरोप लालू यादव पर लगे हैं। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है। इसी मामले में अब तक कई बार छापेमारी हो चुकी है। कहा जाता रहा है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार ने अकूत जमीन अपने नाम करा ली। इस मामले की जांच जारी है।