मोदी बोले-छत्‍तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएंं,तैयार हो रही मजबूत नींंव

Update: 2016-11-01 08:54 GMT

रायपुर: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। मोदी ने छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल विहारी जी की ये दूरदर्शिता थी कि उन्होंने विकास के लिए अपने समय में तीन नए राज्य बनाए। रमन सिंह की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वह राज्य में विकास की बयार लाने और इसको सभी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ संकल्पित हैं। वह इसमें जी जान से लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जंगल सफारी राज्य के सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो इस लिहाज से जरूरी भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएंं हैं। मोदी ने गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में मजबूत नींव तैयार हो रही है।

मोदी नेे क्‍या कहा

-प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है छत्‍तीसगढ़।

-छत्‍तीसगढ़ में पर्यटन के अपार संसाधन हैं।

-इंद्रधनुष योजना बाल आरोग्‍य के लिए सुरक्षा कवच।

-हम मेक इन इंडिया का अभियान चला रहे हैं क्‍यों, क्‍योंकि हमारे पास नौजवान हैं उनके पास दिमाग है वो मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकते हैं।

-हमने स्किल डेवलवमेंट का अलग मंत्रालय बनाया अलग मिनिस्‍टर बनाया और बढ़ा अभियान चलाया।

-स्किल डेवलपमेंट से गरीब से गरीब घर का बच्‍चा भी अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है।

-हमारी पूरी ताकत गरीब के कल्‍याण के लिए लगी है।

-हमे हमारी खेती को और मजबूत बनाना है।

-किसान जो पैदा करता है उसे मार्केट मिलनी चाहिए।

-इसके लिए इरान से हमने ऑनलाइन कृषि का सामान बेचने की व्‍यवस्‍था की है।

-आजकल प्राकृतिक आपदाएं कभी बारिष कभी फसल तैयार होने के बाद बारिश , किसान तबाह होता है।

-हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना शुरू की है, ऐसा पहली बार हुआ है।

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो...

Full View

Similar News