पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सियासत गरमाई, पढ़ें किसने क्या कहा?
बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर पलटवार किया है। इस बार जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आगे आये। रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को जवाब दे दिया है।;
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद से राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई, जब वैज्ञानिकों ने कह दिया कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई।
उन्होंने आगे कहा कि पहले हमने नहीं बल्कि वैज्ञानिकों की कमिटी ने सवाल खड़े किए थे। तब क्यों नहीं लगवाया, अब लगवाया है तो स्वागत है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि पीएम मोदी चुनावी राजनीति कर रहे हैं।
इसमें चुनाव को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि केरल और पुडुचेरी की नर्स और असम का गमछा, मैं तो कहता हूं कि बंगाल की गीतांजलि भी हाथ में ले लेते तो सब पूरा हो जाता।
आज की बड़ी खबरें, PM मोदी के वैक्सीन लगवाने से LPG सिलेंडर महंगा होने तक
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर पलटवार किया है। इस बार जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आगे आये। रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को जवाब दे दिया है।
उन्होंने कहा कि आज जब 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को टीका लगवाया जाएगा तो इसकी पहल प्रधानमंत्री मोदी ने की है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि चुनाव में राजनीति करने के लिए और भी मुद्दे हैं, क्या हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो सकते हैं?
यही नहीं, रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हम सभी मंत्रियों ने फैसला किया है कि हम मुफ्त में कोरोना का टीका नहीं लेंगे।
इन दिग्गज हस्तियों ने आज लगवाया टीका
जयशंकर प्रसाद
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली। उन्होंने टीका लगवाने के बाद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। जो लोग जानना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि यह कोवैक्सीन थी। सुरक्षित महसूस किया, सावधानी के साथ यात्रा करूंगा।
नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। उन्होंने राज्य की जनता से टीकाकरण करवाने की अपील की।
मछली को बचाने में जुटी डॉक्टर की टीम, इस तरह किया ऑपरेशन और लगाए 30 टांके
जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई।
शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी/राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मुंबई के जेजे अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
वेंकैया नायडू
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
भारी बारिश का अलर्ट: दिल्ली में करवट लेगा मौसम, आंधी-तूफान की भी संभावना
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।