विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे तक करेंगे Meditation
PM Modi to Meditate at Dhyan Mandapam : देश लोकसभा चुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। वह यहां 30 मई की शाम से 01 जून की शाम तक ध्यान करेंगे, उनका ध्यान कार्यक्रम 24 घंटे का है।;
PM Modi to Meditate at Dhyan Mandapam : देश में लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे चुनाव प्रचार के समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंच गए हैं, वह यहां ध्यान मुद्रा में बैठ गए हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया है। वह यहां 01 जून की शाम तक ध्यान करेंगे, उनका ध्यान कार्यक्रम 45 घंटे का है। वह इस दौरान नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ लेंगे। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे, मौन रहेंगे। बता दें कि कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद ध्यान मंडपप में पीएम मोदी रात-दिन ध्यान करेंगे, यहीं पर कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे है, यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पार्जन के बाद 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू कर दिया है, जो अगले 45 घंटे तक जारी रहेगा। पीएम मोदी इस दौरान ध्यान कक्ष में ही रहेंगे, यहां से वह बाहर नहीं आएंगे। वह पूरे 45 घंटे मौन ही रहेंगे, इस अवधि में अन्न नहीं ग्रहण करेंगे। वह नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य प्रकार के तरल पदार्थ का ही सेवान करेंगे।
पीएम मोदी के प्रवास को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। यही नहीं, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी।