PM मोदी हैं बहुत दुखी! होली को लेकर कर दिया ये बड़ा एलान

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर संदेश जारी किया। मोदी ने ट्वीट कर लिखा- विश्वभर के विशेषज्ञ कोरोना वायरस के चलते किसी भी भीड़ में शामिल न होने की राय दे रहे हैं। इसलिए इस साल मैंने भी होली मिलन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है।

Update:2020-03-04 12:25 IST

नई दिल्ली: पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस के कहर को झेल रहा है। इस खतरनाक वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दिया है। दहशत के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने बैठक भी बुलाई है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर संदेश जारी किया। मोदी ने ट्वीट कर लिखा- विश्वभर के विशेषज्ञ कोरोना वायरस के चलते किसी भी भीड़ में शामिल न होने की राय दे रहे हैं। इसलिए इस साल मैंने भी होली मिलन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है।

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडडा ने भी होली मिलन समारोह में न शामिल होने का एलान किया है।

भारत आए 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है। हाल ही में भारत में इससे पीड़ित दूसरे मरीज को दिल्ली में पाया गया। लेकिन अब खबर है कि इटली से भारत आए 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें एक भारतीय भी शामिल है। कुल 21 पर्यटक भारत आए थे जिनमें से 15 को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

ये भी पढ़ें—ममता का बांग्लादेशी प्रेम: शरणार्थियों को दिया ऐसा तोहफा, CAA-NRC हो जायेगा फेल

इससे पहले डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी। दो यात्रियों के इस वायरस से पीड़ित होने की घोषणा के कुछ घंटों बाद यह बयान जारी किया गया है। भारतीय हवाई अड्डों पर पहले ही 10 देशों चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी।

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की

वहीं, कोरोना वायरस की दुनियाभर में दहशत के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात के दौरान भी इसको लेकर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें—क्रिप्टोकरेंसी पर SC का बड़ा फैसला: अब भारत में कर सकेंगे बिटक्वाइन का इस्तेमाल

Tags:    

Similar News