पीएम मोदी ने बूथ वर्कर्स को पुचकारा, विपक्ष को धमकाया और हिसाब बराबर
विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार का गम भुला पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों की तैयारी में लग गए हैं। पीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने खोज लिए लिए हैं। ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लग गए हैं।
मुंबई : विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार का गम भुला पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों की तैयारी में लग गए हैं। पीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने खोज लिए लिए हैं। ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लग गए हैं। गठबंधन पार निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, उन्होंने भी गठबंधन किया है और हमने भी किया है। उन्होंने दलों के साथ गठबंधन किया है और हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से किया है। आप लोग बताइए कौन सा गठबंधन ज्यादा बढ़िया है।
ये भी देखें : ऐतिहासिक फैसला: इस बार कुंभ में होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री लगायेंगे संगम में डुबकी
कोल्हापुर के बूथ वर्कर्स से बातचीत में पीएम ने कहा, ये लोग अभी से ही हार को लेकर बहाने खोजने लगे हैं। ईवीएम को विलन बताने लगे हैं। यह स्वाभाविक है कि हर राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जब कुछ दलों को जनता का आशीर्वाद मिलता तो वे परेशान हो जाते हैं। वे लोग जनता को बेवकूफ समझते हैं और इसलिए रंग बदल रहे हैं।
ममता की रैली पर निशाना
ममता की रैली पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, वहां मंच पर मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी बड़े नेता के बेटे थे। कुछ ऐसे भी थे जो अपने बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं। उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है।
ये भी देखें :CBI ने चर्चित व्यापम घोटाला में 26 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
नामदारों का महागठबंधन
मोदी ने कहा, ये गठबंधन एक अनोखा बंधन है। ये बंधन तो नामदारों का बंधन है। ये बंधन तो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, घोटालों, नकारात्मकता और असमानता का गठबंधन है। ये एक अद्भुत संगम है।
पीएम ने कहा, जिस मंच से ये लोग लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे थे, वहीं पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी। आखिर सच जुबान पर आ ही जाता है।
सवर्ण आरक्षण अवसरों का द्वार
पीएम ने कहा, संविधान संशोधन द्वारा 10 फीसदी आरक्षण से अवसरों का नया द्वार खुलेगा। हम शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत सीटें भी बढ़ाएंगे। किसी भी पिछड़े दलित या अनुसूचित जाति के लोगों का हक छीना नहीं जाएगा।
ये भी देखें : 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 से जनवरी 23 तक, स्वागत को तैयार वाराणसी
बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुचकारा
पीएम ने कहा, कार्यकर्ताओं के संघर्ष और पार्टी को आगे ले जाने के लिए उनके द्वारा दिन-रात की जा रही कोशिश को देखर मुझे बड़ा संतोष होता है। पुरानी सरकार के कार्यकाल के कारण राजनीतिक कार्यकर्ताओं की पहचान दलालों के रूप में होने लगी थी, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता की पहचान मां भारती के लाल के रूप में होती है।