AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी, 55 साल बाद होगा ऐसा

आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। उनका यह सबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगा। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में शामिल होंगे।

Update: 2020-12-22 03:19 GMT
AMU के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी करेंगे शिरकत, 56 साल बाद होगा ऐसा

आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। उनका यह सबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगा। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में शामिल होंगे।

56 साल बाद होगा ऐसा

आपको बता दें, यह कार्यक्रम इसलिए ख़ास है क्योंकी ऐसा 56 साल बाद होगा जब देश का प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम को संबोधित करेगा। इससे पहले साल 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू गए थे। उन्होंने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधान मंत्री का एक विशष डाक टिकेट भी जारी किया जाएगा।

विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की उपलब्धि

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई जानकारी की माने तो मंगलवार सुबह 10 बजे कुरान ख्वानी के साथ इस कार्यक्रम का आगाज होगा। जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर औपचारिक परिचय कराएंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी ज़ोरों पर है। इसके बाद सर सैयद एकेडमी के निदेशक अली मोहम्मद नकवी विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की उपलब्धियों को सामने रखेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के ट्वीट के बहाने BJP पर हमला, CM सोरेन ने साधा निशाना

होगा डाक टिकेट जारी

एएमयू वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून महिलाओं की शिक्षा में एएमयू का योगदान विषय पर बात करेंगी। जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समारोह को संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक डाक टिकेट जारी करेंगे। जिसेक साथ कार्यकर्म को संबोधित करेंगे।

Full View

ये भी पढ़ें: सेना का बड़ा हादसा: खाई में गिरा वाहन, तीन जवानों की मौत, कर्नल के बेटे ने तोड़ा दम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News