Lokmanya Tilak Award: PM मोदी को मिलेगा 41वां लोकमान्य तिलक अवॉर्ड, कार्यक्रम में चीफ गेस्ट होंगे शरद पवार
PM Modi News: पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 1 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी को ये पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए उन्हें ये पुरस्कार दिया जा रहा है।
PM Modi Lokmanya Tilak Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। आगामी 1 अगस्त को प्रधानमंत्री को ये पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि, सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया जाएगा। पीएम मोदी की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने ट्वीट किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार देने का ऐलान हुआ है। ये पुरस्कार उन्हें 01 अगस्त को दिया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी को जनता की ओर से बधाई और शुभकामनाएं। सीएम शिंदे का ये ट्वीट मराठी में है।
देशाचे लोकप्रिय पंतप्रधान @narendramodi जी यांना नुकताच मानाचा लोकमान्य टिळक राष्ट्रीय पुरस्कार जाहीर झाला असून १ ऑगस्ट २०२३ रोजी त्यांना सन्मानपूर्वक प्रदान करण्यात येणार आहे.
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 10, 2023
यानिमित्ताने पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी यांचे जाहीर अभिनंदन तसेच मनःपूर्वक शुभेच्छा.
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने ये कहा
ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक हैं। पीएम मोदी को अवार्ड घोषणा के बाद दीपक ने कहा, 'तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) आगामी 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा।' वो आगे बताते हैं, प्रधानमंत्री के सर्वोच्च नेतृत्व में 'आत्मनिर्भर भारत' की अवधारणा के तहत भारत प्रगति की सीढ़ियां चढ़ रहा है।
एक मंच पर होंगे शरद पवार, भतीजे अजित और शिंदे
हाल में महाराष्ट्र का सियासी पारा कुछ ज्यादा ही चढ़ा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद ये आयोजन पहला मौका होगा जब कई दिग्गज एक मंच पर दिखेंगे। आयोजकों की मानें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) को पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। साथ ही, महाराष्ट्र के गवर्नर रमेश बैस (Governor Ramesh Bais), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) को भी आमंत्रित किया गया है।
अटल-इंदिरा-प्रणब दा को मिल चुका है सम्मान
ये अवार्ड हर साल 1 अगस्त को दिया जाता है। लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 1983 में शुरू हुआ था। लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि 1 अगस्त को होती है। उसी दिन लोकमान्य तिलक ट्रस्ट (Lokmanya Tilak Trust) की तरफ से अवार्ड दिया जाता है। अब तक ये पुरस्कार समाजवादी नेता एसएम जोशी (SM Joshi) , पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), डॉ मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh), पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को सम्मानित किया जा चुका है।