PM Modi News: पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा गया

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत ने अपना सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' प्रदान किया है, जो किसी भी देश द्वारा उन्हें दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यह सम्मान राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी प्रमुखों को मित्रता के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-22 16:10 IST

PM Modi receives Kuwait's highest honor (Photo: Narendra Modi) 

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत ने अपना सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' प्रदान किया है, जो किसी भी देश द्वारा उन्हें दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यह सम्मान राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी प्रमुखों को मित्रता के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे नेताओं को मिल चुका है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे और 43 साल में कुवैत जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। आखिरी बार कुवैत का दौरा 1981 में इंदिरा गांधी ने किया था। 

पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

खाड़ी देश कुवैत की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भव्य औपचारिक स्वागत कर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह के दौरान कुवैत के अमीर भी मौजूद थे। इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे। बता दें, कुवैत में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस वजह से भी दोनों देशों के बीच संबंध बेहद महत्वपूर्ण है। 

पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई मसौदौं पर हस्ताक्षर भी हो सकते है। भारत लगातार खाड़ी देशों के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। भारत की तरफ से 43 साल बाद कोई प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा किया है।

कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मिलने से पीएम मोदी गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा करने गए थे। जहाँ उन्होंने कुवैत में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों से बातचीत की। बातचीत के दौरान ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इंटरनेट सबसे सस्ता है। और अगर हम दुनिया में कहीं भी या भारत में भी ऑनलाइन बात करना चाहते हैं तो इसकी लागत बहुत कम है। आप अगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करते है तो फिर भी उसकी लागत कम है। लोगों को बहुत सुविधा है वे हर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने परिवार से बात करते हैं।

Tags:    

Similar News