लखनऊ/आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच सिधारी पुलिस स्टेशन के पास मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 50 हजार का एक इनामी बदमाश मारा गया। वहीं, अपराधियों की ओर से चली गोली आरक्षी उदयभान को लगी। उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय पुलिस ने बताया, इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी। इनमें से एक मुतकल्लीपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र नन्दलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि आरक्षी उदयभान खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने अपराधियों से से एक 9 एमएम पिस्टल, मोबाइल व लूट की मोटरसाइकिल बरामद की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसके लिए काम्बिंग की जा रही है। बता दें, कि मृतक मुकेश कुमार हिस्ट्रीशाीटर है। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। मुकेश ने आजमगढ़ मंडल कारागार के सिपाही को उसके सरकारी आवास में गोली मारी थी।