Parliament winter session: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, इंडिया ब्लाक का विजय चौक पर प्रोटेस्ट

Parliament winter session: इंडिया ब्लॉक के सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च कर रहे हैं और अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हॅैं। तो वहीं बीजेपी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Report :  Network
Update:2024-12-20 10:42 IST

Parliament winter session 2024: (Pic:Social Media)

Parliament winter session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र आज आखिरी दिन है। संसद के अंदर और बाहर आज भी सियासी बवाल मचा हुआ है। आंबेडकर से धक्कामार सियासत पर शुरू हुआ घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर आज भी संसद में गहमागहमी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। विपक्षी दल इंडिया ब्लाक के सांसद विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का मारने के गंभीर आरोप लगे हैं तो कांग्रेस ने भी कुछ ऐसे ही आरोप बीजेपी सांसदों पर मढ़े हैं।

इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया है। विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्पीकर को सौंपा गया है और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की अपील की गई है। मांग की गई है कि जब तक समिति इस मामले में फ़ैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए।

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

उच्च सदन में हंगामे की वजह से सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए नेता सदन और नेता विपक्ष, दोनों को अपने चैंबर में बुलाया है।

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर जारी गतिरोध के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में संसद के किसी द्वार पर कोई राजनीतिक दल प्रदर्शन नहीं करेगा। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर संसद उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी नसीहत दी कि संसद की गरिमा सामूहिक जिम्मेदारी है।

उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज कर दिया है।

Tags:    

Similar News