राष्ट्रपति चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा का 'आडवाणी राग', ट्विटर पर प्रेसिडेंट बनाने की छेड़ी मुहिम
लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सरगर्मी तेज हो गई है। आज (14 जून) एनडीए की कोर कमिटी की बैठक में फैसला लिया गया कि 23 जून को राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इस बीच बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए जोरदार पैरवी की है।
ये भी पढ़ें ...राष्ट्रपति चुनाव: NDA 23 को करेगा प्रत्याशी का ऐलान, PM के US यात्रा को ध्यान में रखकर लिया फैसला
बता दें कि चुनाव आयोग ने आज ही राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि, अब तक ना तो सत्ता पक्ष और ना ही विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार का ऐलान किया गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लाल कृष्ण आडवाणी के समर्थन में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सिन्हा ने एक ट्वीट में लिखा, कि 'मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने फैसले के साथ सामने आएं और राष्ट्रपति पद के लिए आडवाणी जी का समर्थन करें।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि वर्तमान परिस्थितियों में आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के लिए देश की पहली और अंतिम पसंद होने चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी जनमत संग्रह करवाया जाए तो आडवाणी जी दूसरों से बहुत आगे निकल जाएंगे, यही नहीं प्रत्यक्ष चुनाव में भी आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के लिए लोगों की पहली पसंद बनेंगे।