महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति-पीएम समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मौके पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है। दरअसल, 30 जनवरी 1948 की शाम दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी।;

Update:2020-01-30 11:46 IST

नई दिल्ली: आज राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद गांधी की पुण्यतिथि है। देश भर में लोग बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें—पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, और IAF चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें—जब गोडसे ने बापू के सीने में उतारीं तीन गोलियां, जानें उस दिन की पूरी कहानी

30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है

बता दें कि हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मौके पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है। दरअसल, 30 जनवरी 1948 की शाम दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी।

गांधी शांति यात्रा भी होगी

विरोधी मार्च के अलावा करीब 60 स्टूडेंट यूनियन आज राजघाट तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। ये श्रृंखला शाम को 5.10 PM से 5.17 PM तक बनाई जाएगी, इसी वक्त महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। दूसरी ओर यशवंत सिन्हा की गांधी शांति यात्रा भी आज राजघाट पर खत्म होगी।

ये भी पढ़ें—खाताधारकों सावधान! कुछ घंटे हैं आपके पास, निपटा लें सारे काम, वरना…

Tags:    

Similar News