Primary Schools Closed: दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल पर ताला, बेबस केजरीवाल सरकार का ऑड-ईवन पर विचार
Primary Schools Closed: केजरीवाल ने दिल्ली की जहरीली हवा के मद्देनजर शनिवार से सभी प्राइमरी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही, वाहनों के 'ऑड-ईवन' पर भी विचार किया जा रहा है।
Primary Schools Closed : दिल्ली की प्रदूषित हवा से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बंद करने की मांग तेज हो चली है। चूंकि,एनसीआर क्षेत्र नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं, इसलिए दिल्ली में भी ये मांग बच्चों के परिजन उठाने लगे थे। जिसके बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि शनिवार (05 नवंबर 2022) से दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।
राजधानी दिल्ली की जहरीली आबोहवा को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा, 'हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इसलिए कल (शनिवार) से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को बंद किया जा रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों के 'ऑड-ईवन' पर विचार किया जा रहा है।
केजरीवाल- केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर कहा, 'एक राज्य की प्रदूषित हवा एक राज्य में ही नहीं रहती। बल्कि, अन्य राज्यों में भी जाती है। केजरीवाल ने आगे कहा, वायु प्रदूषण केवल दिल्ली की समस्या नहीं है। बल्कि, यह हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूरे उत्तर भारत की है। इस क्षेत्र में हवा की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में ये समय एक-दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है। केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे। केंद्र के ठोस कदम से ही उत्तर भारत को प्रदूषित हवा से बचाया जा सकता है।
'पराली जलाने के लिए किसान नहीं, हम जिम्मेदार'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि 'पंजाब में पराली जलाई जा रही है। इसके लिए किसान नहीं, बल्कि हम जिम्मेदार हैं। इस वक्त हमें 'ब्लेम गेम' नहीं खेलना चाहिए। पराली जलाने के लिए हमें किसान को कोई समाधान या उपाय देना होगा। फिलवक्त पंजाब के किसानों के पास उसे जलाने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं है। उन्होंने ये भी बताया, कि पराली जलाने में पिछली बार की तुलना में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिससे प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है। हम अदालत से इस मसले पर आज या कल सुनवाई की गुहार लगाते हैं।'
केजरीवाल- हमें थोड़ा वक्त और दीजिये
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'अगले साल तक पराली जलना कम हो जाएगा। इसके लिए हम पंजाब के किसानों के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को अभी महज 6 महीने ही हुए हैं। हमें थोड़ा वक्त और दीजिए। भगवंत मान की सरकार ने राज्य में पहले भी कई कदम उठाए हैं। इनमें कुछ का असर हुआ, जबकि कुछ का नहीं हुआ।'