जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के ओसाका शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे।

Update: 2019-06-21 12:20 GMT
PM MODI, POLICE

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के ओसाका शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे।

यह भी पढ़ें.....‘मोदी जी, आडवाणी जी ने आपके बारे में ठीक ही कहा था’

कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री छठी बार इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वह द्विपक्षीय (चर्चाएं) और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।"

यह भी पढ़ें.....कोहली का बच्चों को संदेश- क्रिकेट को बताया इस बात के लिए बेहतर

जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

(भाषा)

Tags:    

Similar News