नई दिल्ली: रघुराम राजन सहित पूरे वित्त मंत्रालय को लेकर हमलावर सुब्रमण्यम स्वामी को बड़ा झटका लगा है। रघुराम राजन के बचाव में खुद पीएम नरेंद्र मोदी खुलकर सामने आ गए हैं। टाइम्स नाऊ के साथ इंटव्यू में पीएम ने कहा कि राजन पर हमले ठीक नहीं हैं।
पाकिस्तान नहीं दे पा रहा है जवाब
पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम ने कहा- पाकिस्तान के साथ लक्ष्मण रेखा का फैसला किसके साथ करोगे। चुनी हुई सरकार के साथ एक्टर्स के साथ। इसलिए भारत को हर पल सजग रहना पड़ेगा। उसमें कभी भी ढिलाई और कोताही नहीं बरतनी चाहिए। लेकिन मेरे इन लगातार प्रयासों के परिणाम, मेरा लाहौर जाना, मेरा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाना, विश्व एक स्वर से भारत की भूमिका को सराह रहा है। और पाकिस्तान को जवाब देने में मुश्किल हो रहा है ये तो दुनिया देख रही है।