कार्यवाही बार-बार बाधित: मोदी के मनमोहन पर लगाए आरोपों पर राज्यसभा में हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों का कांग्रेस सदस्यों द्वारा पुरजोर विरोध करने की वजह से संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बार-

Update: 2017-12-18 07:50 GMT
कार्यवाही बार-बार बाधित: मोदी के मनमोहन पर लगाए आरोपों पर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों का कांग्रेस सदस्यों द्वारा पुरजोर विरोध करने की वजह से संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। इस मामले पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस द्वारा दायर नोटिस के खरिज होने के बाद पार्टी के गुस्साए सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसी सासंद नारेबाजी करते हुए सभापति के पोडियम के आसपास इकट्ठा हो गए।

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, "आप रोजाना हर चीज खारिज नहीं कर सकते। यदि ऐसा है तो हम यहां क्या कर रहे हैं? 10 साल तक राज करने वाले एक पूर्व प्रधानमंत्री पर लगे आरोपों को साबित करना पड़ेगा। भाजपा लोगों के प्रति जवाबदेह है।"

इसके बाद उपसभापति पी.जे कुरियन ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी थी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News