PSLV C-35 सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित, आठ उपग्रहों को ले भरी थी उड़ान

Update:2016-09-26 13:40 IST

हैदराबाद: पीएसएलवी सी-35 सोमवार को महासागर और मौसम के अध्ययन के लिए तैयार किए गए स्कैटसैट-1 (एससीएटीएएटी-1) और सात अन्य उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार सुबह किया गया। इन सात उपग्रहों में अमेरिका और कनाडा के उपग्रह भी शामिल हैं।

2 घंटा 15 मिनट बाद कक्षा में स्थापित

पीएसएलवी सी-35 तय समय करीब 2 घंटा 15 मिनट के बाद अपने साथ ले जाए गए सभी आठ सेटेलाइट को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। यह पहला मौका था जब पीएसएलवी ने इन सेटेलाइट्स को अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया।

स्कैटसैट 17 मिनट बाद ही कक्षा में स्थापित

अपने सबसे लंबे सफर के लिए पीएसएलवी ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह करीब 9:12 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के महज 17 मिनट बाद ही भारत के सेटेलाइट स्कैटसैट-1 को कक्षा में स्थापित कर दिया। इसे धरती से करीब 730 किमी ऊपर कक्षा में स्थापित किया गया। इसके बाद अन्य सभी सेटेलाइट लाॅन्चिंग के करीब 2 घंटे 15 मिनट बाद कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दी गईं।

इसरो की इस कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है...



Tags:    

Similar News