J&K: आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर PSO पर हमला, संदिग्ध आतंकी AK- 47 लेकर फरार
संदिग्ध आतंकियों ने मौलाना सैयद अतहर देहलवी की सिक्युरिटी में तैनात जवान से एके- 47 लूटकर फरार हो गया। संदिग्धों ने पहले जवान की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और फिर हॉकी स्टिक से वार किया।
श्रीनगर: संदिग्ध आतंकियों ने मिनहाज-ए-रसूल के चेयरमैन मौलाना सैयद अतहर देहलवी की सिक्युरिटी में तैनात जवान से एके- 47 लूटी और फरार हो गए। हमलावरों ने पहले जवान की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और फिर हॉकी स्टिक से वार किया। तीनों हमलावर राइफल लूटकर बाइक से फरार हो गए। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एक अन्य फरार आतंकी को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
तीन संदिग्ध आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्स्टेबल मोहम्मद हनीफ अंजुमन मिनहाज-ए-रसूल के चेयरमैन देहलवी का पर्सनल सिक्युरिटी अफसर (PSO)है।
-हनीफ शनिवार की रात पुलिस लाइन पैदल जा रहा था, उसी दौरान तीन संदिग्ध आतंकियों उसे घेर लिया।
मिर्च पाउडर झोंका
-आतंकियों ने कॉन्स्टेबल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और एके- 47 लेकर बाइक से फरार हो गए।
-संदिग्धों ने शनिवार की रात श्रीनगर जेल के डीएसपी अब्दुल भट की गाड़ी को आग के हवाले किया था।
-आतंकी उनकी फैमिली के एक शख्स को उठाकर ले गए, जिसे बाद में छोड़ दिया।
आतंकी गुट से लिंक
-कॉन्स्टेबल मोहम्मद हनीफ को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
-पुलिस को शक है कि संदिग्धों के आतंकी गुट से लिंक हो सकते हैं।
-मसूद और शाहिद को पकड़ लिया गया है, जबकि राइफल के साथ फरार उनके तीसरे साथी आसिफ की तलाश जारी है।