दुर्गा पूजा के लिए रेलवे चलाएगी 21 पूजा स्पेशल ट्रेन, 139 पर मिलेगी विशेष जानकारी
नई दिल्ली: रेलवे ने दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 'पूजा स्पेशल' ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बुधवार को रेलवे की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार 21 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेलवे के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें नवंबर तक चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि रेलवे हर साल अलग-अलग अवसरों पर विशेष ट्रेनें चलाती है।
यूपी के लिए कई राज्यों से ट्रेनें
रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों को 'सुविधा एक्सप्रेस' और 'एक्सप्रेस स्पेशल' दो वर्गों में बांटा है। ये ट्रेन दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल के चुनिंदा जगहों के लिए चलाई जाएंगी। इनके अलावा महाराष्ट्र से यूपी, महाराष्ट्र से पंजाब, जम्मू-कश्मीर से यूपी जैसे कुछ और चुनिंदा स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यहां से भी ले सकते हैं जानकारी
यात्री विशेष ट्रेनों के बारे में जानकारी के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा रेल में किसी तरह की दिक्कत होने पर 182 या फिर 138 पर फोन किया जा सकता है।