Indian Railway News: त्योहार के सीजन में नहीं मिला कंफर्म टिकट तो ना हों परेशान! इस रूट पर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमिंग, स्टॉपेज और शेड्यूल

Indian Railway News: यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे दीपावली एवं छठ के दौरान नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी, पुणे से दानापुर एवं उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। जानिए टाइमिंग, स्टापेज और इनका पूरा शेड्यूल।

Update: 2023-11-11 17:09 GMT

Indian Railway News: त्योहार का सीजन चल रहा है और बहुत से लोग अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन घर जाना संभव नहीं हो पा रहा है क्यों कि ट्रेनों में कंफर्म टिकट ही नहीं हैं। त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है। खासकर दिवाली और छठ के मौके पर लोग अपने घर आ रहे हैं और ऐसे में लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।

भारतीय रेलवे दिवाली और छठ में आने जाने वालों के लिए लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा हैै ताकी लोग अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकें। इसी क्रम में रेलवे दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी, पुणे से दानापुर एवं उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। हम आपको उन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल यहां दे रहे हैं ताकि आपको टिकट बुकिंग करने में आसानी हो सके।

-गाड़ी सं. 02351/02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति)-

गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21, 23, 25, 27 और 29 नवंबर और 01 दिसंबर को पटना से 16.00 बजे चलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 22, 24, 26, 28 और 30 नवंबर तथा 02 दिसंबर को आनंद विहार से 08.00 बजे चलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल में 1 एसी का 01 कोच, 2एसी के 02 कोच, 3 एसी के 02 कोच, 3ई के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

-गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल (सागर-दमोह-कटनी- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) -

गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 16, 19 और 23 नवंबर को कोटा से 09.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल 14, 17, 20 और 24 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 08.25 बजे कोटा पहुंचेगी। इस स्पेशल में 2 एसी के 02 कोच, 3ई के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

-गाड़ी सं. 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल (इटारसी-जबलपुर-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) -

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 14 नवंबर एवं 21 नवंबर को रानी कमलापति से 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर और 22 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस स्पेशल में 2 एसी के 03 कोच, 3ई के 08 कोच, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

-गाड़ी संख्या 04018/04017 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) -

गाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 18, 21, 24 और 27 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 12.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 19, 22, 25 और 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे।

-गाड़ी संख्या 04027/04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) -

गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 15, 18, 21, 24 और 27. नवंबर को आनंद विहार से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04027 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 16, 19, 22, 25 और 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे।

-गाड़ी संख्या 09013/09014 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते)-

गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 11, 18 और 25 नवंबर (शनिवार) को उधना से 22.10 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 और 27 नवंबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 17.00 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे।

-गाड़ी संख्या 01417/01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते)-

गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 12, 19, और 26 नवंबर तथा 03 दिसंबर (रविवार) को 06.35 बजे खुलकर सोमवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 13, 20, और 27 नवंबर तथा 04 दिसंबर (सोमवार) को 13.30 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे।

-गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते)-

गाड़ी संख्या 01419 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 15, 22 और 29 नवंबर तथा 06 दिसंबर (बुधवार) को 15.15 बजे खुलकर गुरूवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16, 23, एवं 30 नवंबर तथा 07 दिसंबर (गुरुवार) को 22.40 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे।

-गाड़ी सं. 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते)-

गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14, 21, और 28 नवंबर तथा 05 दिसंबर (मंगलवार) को 06.35 बजे खुलकर बुधवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15, 22, और 29 नवंबर तथा 06 दिसंबर (बुधवार) को 13.30 बजे खुलकर गुरुवार को 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।

-गाड़ी सं. 09625/09626 उदयपुर सिटी-पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा फोर्ट-गोविंदपुरी-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते)-

-गाड़ी संख्या 09625 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल 14, 21 और 28 नवंबर (मंगलवार) को उदयपुर सिटी से 23.15 बजे खुलकर गुरुवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 16, 23 और 30 नवंबर (गुरुवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

Tags:    

Similar News