बुरा फंसे विधायक: कर दी ऐसी बड़ी गलती, अब दर्ज हो गई FIR

पंजाब के लुधियाना से विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस पर पंजाब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update:2023-04-06 02:14 IST

पंजाब: पंजाब के लुधियाना से विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस पर पंजाब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, सिमरजीत सिंह पर गुरदासपुर के डिप्टी कमीश्नर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस ने सिमरजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के शिकार हो गए दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर, मामला दर्ज

बता दें कि सिमरजीत सिंह 6 सितंबर यानी शुक्रवार को गुरदासपुर के बटाला में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद पीडितों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें एक परिवार ने बताया कि इस हादसे में मारे गए उनके परिवार के सदस्य के लाश की पहचान नहीं हो पाई है और प्रशासन भी इसमें उनकी किसी भी तरह की मदद नहीं कर रहा है।

इसके बाद सिमरजीत सिंह परिवार के लोगों और अपने साथियों के साथ एसएमओ के ऑफिस में मौजूद डिप्टी कमीश्नर विपुल उज्जवल के पास पहुंचे। तब उनसे डिप्टी कमीश्नर ने बोला कि कुछ लोगों को ऑफिस के अंदर रखिए और बाकियों को बाहर भेज दीजिए, और फिर अपनी बात कहने को कहा। इस दौरान सिमरजीत ने डिप्टी कमीश्नर से दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि ये ऑफिस तुम्हारे बात का है क्या?

इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया। पंजाब पुलिस ने इसी मामले में सिमरजीत पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर CBI ने अवैध फोन टैपिंग का मामला दर्ज किया

Tags:    

Similar News