बेपटरी ट्रेनें कम नहीं होने दे रही, रेल मंत्री सुरेश प्रभु की मुश्किलें

Update:2017-08-29 21:23 IST

लखनऊ। रेलमंत्री सुरेश प्रभु की ट्रेनों का बेपटरी होना बंद नहीं हो रहा है। ताजा मामला आज (मंगलवार) को महाराष्ट्र में हुआ है। कल्याण के पास नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी यात्री की मौत नहीं हुई है। लेकिन यह भी एक बड़ा मामला है।

आपको बता दें कि 10 दिन में यह तीसरा मामला है, जब ट्रेन पटरी से उतरी है। अभी दो हादसों की मानवीय जिम्मेदारी को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम नरेंद्र मोदी का अपना इस्तीफा दिया है लेकिन पीएम ने उनको इंतजार करने को बोला है। लेकिन इस तीसरी घटना के होने से रेल मंत्री की मुश्किलें बढ़ने की संभावना हो रही है।

ये भी देखें:हिमाचल : दुष्कर्म आरोपी की हिरासत में मौत मामले में IPS समेत 8 गिरफ्तार

हाल की दो घटनाएं जिस पर प्रभु की मुश्किलें बढ़ी हैं

पहला हादसा-यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 23 यात्रियों की मौतें हो गई। कई घायल हुए हैं। यह हादसा रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुआ था।

दूसरा मामला- आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रात दो बजकर 40 मिनट पर हुआ था। इस हादसे में भी मानवीय चूक के चलते यात्रियों को नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के डंफर से टकराने के कारण हादसा हुआ है।

ये भी देखें:#RamRahim: यूपी के इस इलाके में लगे रेपिस्ट बाबा के पोस्टर

संसद में दिया आंकड़ा

2014-15 के 135 रेल हादसों में से 60 स्टाफ की लापरवाही से हुए

2015-16 में हुए 107 हादसों में से 55 हादसे नाकामी के चलते घटे

2016-17 (30 नवंबर 2016 तक) में 85 हादसों में से 56 दुर्घटनाएं लापारवाही के चलते हुईं हैं

हादसों पर रेलवे के तीन साल का आंकड़ा

साल 2014-15 में 135 हादसे

वर्ष 2015-16 में 107 रेल हादसे

2016-17 में नवंबर 2016 तक 85 रेल हादसे

ये भी देखें:Special Story: सिर्फ यहां! योगी का 5 महीने 10 दिन वाला फजीहत-नामा

Tags:    

Similar News