रेलवे वाले प्रभु ने सुन ली आपकी पुकार, ट्रेनों में बढ़ेंगी RAC सीटें

Update:2016-12-20 05:47 IST

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने अधिक से अधिक सवारियों को सीट मुहैया कराने के लिए अपनी सभी ट्रेनों में आरएसी सीटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

आगामी 17 जनवरी से यह नई व्यवस्था लागू होने वाली है। अभीतक जहाँ एक स्लीपर कोच में 5 आरएसी बर्थ होती थी, वहीँ नई व्यवस्था के तहत यह 7 हो जाएँगी। इसी तरह 3एसी में अब 4 के बजाय 8 आरएसी। यानी के 8 के स्थान पर 16 टिकट आरएसी के मिलेंगे। वहीं 2एसी में भी 12 आरएसी बर्थ।

आपको बता दें आरएसी में यात्रियों को लोअर बर्थ दी जाती हैं। जिसमें सीट पर दो यात्री बैठते हैं।

Tags:    

Similar News