राफेल सौदा :सरकार की चुनौती के बाद आज लोकसभा में हो सकती है चर्चा,कांग्रेस तैयार
राफेल सौदे पर संसद के वर्तमान शीत सत्र में आज बुधवार को बिना मतदान वाले नियम 1993 के तहत इस पर चर्चा हो सकती है। सोमवार को स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ हुई बैठक में सरकार और कांग्रेस दोनों बुधवार को चर्चा कराने पर सैद्धांतिक तौर पर तैयार थी। हालांकि अंतिम फैसला कार्यवाही शुरू होने पर होगा।;
नई दिल्ली: राफेल सौदे पर संसद के वर्तमान शीत सत्र में आज बुधवार को बिना मतदान वाले नियम 1993 के तहत इस पर चर्चा हो सकती है। सोमवार को स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ हुई बैठक में सरकार और कांग्रेस दोनों बुधवार को चर्चा कराने पर सैद्धांतिक तौर पर तैयार थी। हालांकि अंतिम फैसला कार्यवाही शुरू होने पर होगा।इस मुद्दे पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट मिली हुयी है।दरअसल, इस मुददे पर जेपीसी जांच पर अड़ी कांग्रेस ने सोमवार को चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें.....राफेल सौदे से HAL को बाहर करने के लिए UPA जिम्मेदार : सीतारमण
कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पार्टी चर्चा पर सरकार की चुनौती स्वीकार करती है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में तथ्यात्मक त्रुटियां हैं। इसके अलावा राफेल की कीमत पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। ऐसे में पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ही केंद्र सरकार पर निशाना साधेगी।
यह भी पढ़ें.......राफेल : विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित
वहीं सरकार की तरफ से कहा गया कि वह पहले से ही राफेल मुद्दे पर चर्चा करने को कह रही है लेकिन कांग्रेस बार-बार ‘झूठ' बोलकर चर्चा से भागती रही है
यह भी पढ़ें.......राफेल पर कांग्रेस ने राज्यसभा-लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस किया जारी
आपको बता दें कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर और मुखर हो गई है।11 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से कांग्रेस दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाते रही है। कांग्रेस सदस्य इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें.......राफेल पर चिदंबरम का सवाल- जब सस्ते में किया सौदा, तो 36 ही क्यों खरीदे?