राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने पीएम मोदी से की ये अपील, कहा- तेज़ी से करें ये काम

भारत को अभी एक लाख लोगों में से 40 हजार का परीक्षण कराने के स्तर को बढ़ाना होगा।" उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक व्यापक पैमाने पर परीक्षण करना कोरोना वायरस से निपटने का कारगर तरीका है।;

Update:2020-04-26 17:16 IST

नई दिल्ली: कोरोना के टेस्टिंग के सम्बन्ध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोरोना टेस्ट को और तेज़ करने की लगातार सलाह दी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये इसके जांच को बढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये तेज गति से काम करने का अनुरोध किया है।

परीक्षण कराने के स्तर को बढ़ाना होगा

राहुल गांधी ने रविवार को इस बारे में विशेषज्ञों की राय का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, "इस वायरस से निपटने के लिये इसके संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाना ही कारगर विकल्प है। भारत को अभी एक लाख लोगों में से 40 हजार का परीक्षण कराने के स्तर को बढ़ाना होगा।" उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक व्यापक पैमाने पर परीक्षण करना कोरोना वायरस से निपटने का कारगर तरीका है। गांधी ने कहा कि भारत में परीक्षण किट की उपलब्धता के बावजूद कुछ बाधायें परीक्षण के दायरे को व्यापक बनाने में आड़े आ रही हैं।

कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने की मांग

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है। गौरतलब है कि कांग्रेस परीक्षण का दायरा बढ़ाने की सरकार से लगातार मांग कर रही है। इससे पहले भी राहुल समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता केंद्र सरकार से कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने की मांग करते रहे हैं।

ये भी देखें:डीएम के रहते नहीं करेंगे मनरेगा का काम, ग्राम प्रधान संगठन का एलान

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी रविवार को कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने का सुझाव दिया। सिंह ने कांग्रेस की ओर से जारी एक वीडियो में कहा कि जांच और संक्रमितों का पता लगाना इस समस्या से लड़ने में सबसे जरूरी है। पर्याप्त जांच नहीं होने के कारण समस्या बढ़ रही है। ज्यादा से ज्यादा जांच करके ही इसे खत्म किया जा सकता है।

अब तक कोरोना से 824 लोगों की मौत हो चुकी

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पास पहुंच गई है। वहीं अब तक कोरोना वायरस से 800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए। हालांकि देश में करीब 5000 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।

Tags:    

Similar News