'कश्मीरी पंडितों' के बहाने राहुल-अखिलेश का शाह-योगी पर तंज, बोले-..इन्हें तो फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं
कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'कश्मीरी पंडितों की जिन्हें सुरक्षा करनी है, उन्हें फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं।'
Rahul-Akhilesh Attacks On Amit Shah-CM Yogi : कश्मीर घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, 'कश्मीरी पंडितों की जिन्हें सुरक्षा करनी है, उन्हें फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं।' दरअसल, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। इस स्क्रीनिंग में अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे। सभी ने फिल्म की तारीफ की थी।
दूसरी तरफ, आज गुरुवार को इसी फिल्म की एक अन्य स्क्रीनिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रखी गई। 'पृथ्वीराज' देखने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। आज फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए योगी मंत्रिमंडल के कई सदस्य लोक भवन पहुंचे। जहां योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने फिल्म देखी। कानपुर दौरे की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी फिल्म नहीं देख सके। लेकिन, यहां पहुंचने पर उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा की। इसी पर यूपी की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी प्रदेश सरकार पर तंज कसा।
'18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर'
राहुल गांधी ने एक दिन पहले यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। कांग्रेस नेता ने कहा, '18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है।' राहुल का ये गुस्सा मंगलवार को कुलगाम में एक हिंदू महिला शिक्षिका रजनी बाला की गोली मारकर हत्या से भड़का था। इसके बाद से एक बार फिर घाटी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
'प्रधानमंत्री जी, ये फिल्म नहीं सच्चाई है'
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कश्मीर में पिछले पांच महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। इसके अलावा 18 आम लोगों की हत्या हुई। 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी, ये कोई फिल्म नहीं, आज की कश्मीर की सच्चाई है।'
अखिलेश का CM योगी पर तंज
वहीं, सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग पर नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।'
घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh) भी मौजूद थे। इस बैठक के दौरान घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर गंभीर चर्चा हुई।