Bharat Jodo Yatra: 'जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा बेराेजगारी, अग्निवीर योजना पर भी सवाल'...जम्मू में बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू के सतवारी पहुंची। राहुल ने यहां जनसभा में केंद्र सरकार पर हमले बोले। कहा कि, कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है।

Written By :  aman
Update:2023-01-23 15:09 IST

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Social Media) 

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार (23 जनवरी) को जम्मू के सतवारी पहुंची। यहां राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखे वार किए। कांग्रेस सांसद ने कहा, कि 'कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। वो भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं। राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज विजयपुर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान राहुल रास्ते में जमीदारा ढाबे पर कश्मीरी पंडितों के शिष्टमंडल (Delegation of Kashmiri Pandits) से मिले। उन्होंने कश्मीरी पंडितों की समस्याएं सुनीं तथा अन्य चीजों के बारे में जानकारी हासिल की।

देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी घाटी में

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी जम्मू-कश्मीर में है। युवा पढ़ाई करने के बावजूद बेरोजगार हैं। उन्होंने एक बार फिर 'अग्निवीर योजना' (Agniveer Yojana) पर भी सवाल उठाया। राहुल ने घाटी में बेरोजगारी की समस्या को केंद्र की कोशिशों पर पलीता करार दिया।

'नोटबंदी से नहीं मिटा काला धन'

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में एक बार फिर सरकार और चंद उद्योगपतियों की सांठगांठ बताई। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार लगातार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। आम आदमी से उसका कोई वास्ता नहीं है। इस देश में कारोबार कुछ उद्योगपतियों के हाथों में है। राहुल ने कहा, नोटबंदी से काला धन नहीं मिट सका। नोटबंदी कर छोटे कारोबारियों को ही नुकसान पहुंचाया गया। जबकि, देश में छोटे कारोबारी ही रोजगार पैदा कर सकते हैं।'

छोटे और लघु व्यवसायी ही दे सकते हैं रोजगार

जम्मू के सतवारी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'देश में रोजगार की जरूरत है। और ये सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु तथा मध्यम व्यवसाय वाले ही दे सकते हैं। मगर, केंद्र सरकार सिर्फ 2-3 बड़े उद्योगपति मित्रों की ही फिक्र कर रही है। इसलिए भारत में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन दो-तीन उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा, कि सरकार कुछ उद्योगपतियों को ही बीते 8 सालों से फायदा पहुंचा रही है। पूरा कारोबार देश के कुछ उद्योगपति के हाथों में चला गया है।'

कश्मीरी पंडितों से मिले राहुल

विजयपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी रास्ते में जमीदारा ढाबे पर कश्मीरी पंडितों के एक शिष्टमंडल से मिले। राहुल ने कश्मीरी पंडितों की समस्याएं सुनी। उनसे अन्य जानकारियां भी हासिल की। उन्होंने कक्षा 9 में पढ़ने वाली दृष्टि शर्मा से मुलाकात की। दृष्टि ने राहुल गांधी से नोटबंदी और GST जैसे मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी से मिलने के लिए कश्मीर से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे।

24 जनवरी को नगरोटा चेक-पोस्ट से शुरू होगी यात्रा

पूर्व मंत्री योगेश साहनी (Former Minister Yogesh Sahni) के मुताबिक, यात्रा शेड्यूल के तहत 24 जनवरी की सुबह 8 बजे भारत जोड़ो यात्रा शीतली से शुरू होगी। यह नगरोटा के पुराने रूट से होती हुई आर्मी गेट रेंबल (Army Gate Ramble) उधमपुर तक जाएगी। फिर, 25 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू होकर खोबाग में रुकेगी। वहां दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल (Harpura Banihal) के लिए यात्रा रवाना होगी। इस दौरान शाम 4 बजे लंबेड बनिहाल में कार्नर बैठक का आयोजन किया जाएगा। 26 यानी जनवरी गणतंत्र दिवस पर यात्रा को विश्राम दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News