राहुल ने मोदी के ज्ञान पर उठाया सवाल, लिखा- असतो मा सद्गमय...

Update:2016-08-20 01:13 IST

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ताजातरीन हमले के लिए संस्कृत के एक श्लोक का चुनाव किया है। इस श्लोक के जरिए राहुल ने मोदी के ज्ञान पर सवाल उठाया है और अज्ञानता दूर करने की प्रार्थना की है। दरअसल, राहुल का ट्वीट के जरिए ताजा हमला मोदी के उस बयान पर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा परेशानियां झेली हैं।

ट्वीट में राहुल ने क्या लिखा?

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "मोदी जी आपके लिए प्रार्थना- असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर मा अमृतं गयम, ओम शांति...शांति...शांति।" राहुल ने एक और ट्वीट में लिखा है कि मुझे अज्ञानता से ज्ञान की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो। सभी जीव-जंतुओं के लिए शांति हो।

मोदी ने दिया था ये बयान

पीएम ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर की नींव रखे जाने के मौके पर भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश शासन में कांग्रेस ने इतनी मुश्किलों का सामना नहीं किया होगा, जितना हमारे कार्यकर्ताओं ने बीते 50-60 साल में किया है। उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी ने दूसरे किसी भी दल से ज्यादा बलिदान और त्याग किया है और शुरुआती दौर से ही परेशानियां झेली हैं।

Tags:    

Similar News