Rahul Gandhi का नया ठिकाना होगा शीला दीक्षित का पुराना आशियाना, इस वजह से छोड़ रहे 10 जनपथ

Rahul Gandhi New Address: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने साल 1991 में तीन बेडरूम वाला ये फ्लैट खरीदा था। निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा के ठीक सामने ये फ़्लैट है। शीला दीक्षित अपनी मौत तक इसी घर में रही थीं।

Update:2023-07-12 22:38 IST
राहुल गांधी शीला दीक्षित के साथ (Social Media)

Rahul Gandhi New Address: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर का पता जल्द बदल सकता है। ख़बरों की मानें तो कांग्रेस नेता ईस्ट निजामुद्दीन स्थित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Shiela Dixit) द्वारा साल 1991 में खरीदे गए फ्लैट में शिफ्ट हो सकते हैं। बता दें, शीला दीक्षित के इस फ़्लैट में उनके बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) रहते थे, लेकिन इसे करीब-करीब खाली कर दिया है।

दरअसल, 'मोदी सरनेम' मामले (‘Modi Surname Remark) में सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। राहुल पिछले 19 वर्षों से इसी बंगले में रह रहे थे। सरकारी बंगला खाली करने के बाद वो मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के सरकारी आवास 10 जनपथ में उनके साथ रहने लगे थे। मोदी सरनेम मामले में राहुल को केरल के वायनाड से अपनी संसद सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था।

राहुल को गुजरात हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

मोदी सरनेम मामले में हाल ही में गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने भी राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में उनकी सदस्यता बहाल होने और वापस सरकारी बंगला मिलने की संभावना दूर हो गई है। जिसके बाद नए आवास की तलाश शुरू हुई जो शीला दीक्षित के फ़्लैट पर जाकर ख़त्म होती नजर आ रही है।

सोनिया गांधी के बंगले में नहीं ज्यादा जगह

सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं। उन्हें 10 जनपथ वाला बंगला मिला हुआ है। सोनिया काफी वक़्त से वहां रहती हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का बंगला छिन जाने के बाद उन्होंने अपना दफ्तर भी वहीं बनाया। साथ ही, सोनिया गांधी की सुरक्षा, उनके स्टाफ, ऑफिस पहले से वहां है। इस लिहाजा से राहुल गांधी के लिए वहां जगह नहीं बच रही थी। इसी कारण राहुल नए घर की तलाश में जुट गए थे, जो शीला दीक्षित के फ़्लैट पर जाकर ख़त्म हुई।

लुटियंस में भी देखे कई मकान
बताया जाता है राहुल गांधी ने दिल्ली के लुटियंस जोन में भी कई मकान देखे। हेली रोड (Hailey Road) समेत कुछ मकान पर नजर डाली। लेकिन, काफी सोच-विचार के बाद उन्हें निज़ामुद्दीन ईस्ट स्थित कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का मकान ही ज़्यादा मुफीद नजर आया। बता दें, ये मकान 1500 स्क्वायर फुट एरिया में फैला है। इस मकान के पहले फ्लोर में ही ये फ्लैट है। इसमें लिफ़्ट भी लगी है।

Tags:    

Similar News