अपने पिता के नक्शे कदम पर राहुल गांधी, यकीन नहीं है तो यहां देख लें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नाॅर्वे में हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुधवार को एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं।;

Update:2017-08-30 14:16 IST
सप्तपुरी द्वारका से राहुल करेंगे गुजरात चुनाव का शंखनाद, आज से जनसंवाद यात्रा

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नाॅर्वे में हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुधवार को एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं।

अमूमन राहुल गांधी कुर्ता-पायजामा या कुर्ता और जींस पहने ही नजर आते हैं। लेकिन जो फोटो राहुल गांधी ने पोस्ट की है, उसमें वह राजीव गांधी की तरह बंद गले का सूट पहन कर बैठे हैं।



बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नाॅर्वे के विदेश मंत्रालय के इनिविटेशन पर हाल ही में ओस्लो के दौरे पर गए हैं।

यह भी पढ़ें ... राहुल गांधी हैं लापता, जो खोजे वो पाए इनाम, अमेठी में लगे पोस्टर

आम तौर पर देखा गया है कि राहुल गांधी जनसभाओं और रैलियों के दौरान कई बार अपने कुर्ते की बांह समेटते हैं। वह अपने रफ लुक के लिए भी जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें ... कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, राजीव गांधी की मूर्ति का सिर नाली में मिलने से थे नाराज

इतना ही नहीं, वह बहुत कम ही क्लीन शेव में रहते हैं। लेकिन जो फोटो राहुल गांधी ने शेयर की है, उसमें वह अपने पिता की तरह ही क्लीन शेव में हैं।

फाइल फोटो: अपनी पत्नी संग सोनिया गांधी संग राजीव गांधी

राहुल ने जिस ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की है उसमें उनके बैठने का तरीका भी उनके पिता राजीव गांधी से मिलता जुलता है।

Tags:    

Similar News