Rahul Gandhi: लहसुन 40 से 400 पहुंच गया, सरकार कुंभकरण की नींद सो रही, राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर महंगाई का उठाया मुद्दा
Rahul Gandhi: सब्जी मंडी जाकर राहुल गांधी ने आम लोगों के साथ खरीददारी की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।;
Rahul Gandhi: राहुल गाँधी ने सब्जी मंडी की एक वीडियो शेयर की है। जिसके जरिये उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। राहुल गाँधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!” बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।
राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके साथ कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है। जो अलग अलग सब्जी वालों से सब्जी के रेट पूछ रही हैं। इसके अलावा राहुल गाँधी भी सब्जी की दूकान पर सब्जियों के दाम पूछते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक महिला कहती है कि सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं।
राहुल गाँधी ने महंगाई मुद्दे पर सरकार को घेरा
जो महिलाएं सब्जी में राहुल गाँधी के साथ थी वो बातचीत के दौरान कहती है कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं। मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है। आज महिलाओं को राहुल गाँधी कहते हैं कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है। इससे आम लोगों पर दबाव बढ़ता होगा। कांग्रेस ने नेता ने महिलाओं से यह भी पूछा कि जीएसटी लगने से महंगाई बढ़ी है ? जिसका जवाब देते हुए महिलाएं कहती है कि हाँ बहुत बढ़ी है।
बता दें कि शेयर की गई वीडियो मंडी गिरी नगर की है। अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है। और उससे पहले कांग्रेस सरकार बीजेपी को पूरी तरह से घेरने के फिराक में लगी हुई है। अभी कुछ दिनों से कांग्रेस लगातार बीजेपी को आंबेडकर के मुद्दे पर घेरने में लगी है और इसी बीच कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा भी उठा लिया है।