NEET डेटा लीक को लेकर सीबीएसई को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, की जांच की मांग

Update:2018-07-24 12:02 IST

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट यानी नीट के परीक्षार्थियों के डाटा लीक होने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा इसकी जांच होनी चाहिए। जी हां, उन्होंने परीक्षार्थियों के डाटा लीक होने वाले मामले की जांच की मांग की है। यही नहीं, इस संबंध में राहुल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की चेयरपर्सन को एक पत्र भी भेजा है।

यह भी पढ़ें: ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ के बहाने नवाबों के शहर में जुटेंगे मंत्री-उद्योगपति

इस पत्र में राहुल ने सीबीएसई से मामले की जांच के आदेश देने से लेकर ऐसे कदम उठाने की मांग की है, जिससे आगे कभी ऐसा मामला दोबारा हो पाए। इस पत्र में राहुल ने लिखा है कि वो इस मामले से हैरान हैं कि कैसे स्टूडेंट्स का डेटा दूसरी वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो गया। यह तो स्टूडेंट्स की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ है।



खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल हुए स्टूडेंट्स के फोन नंबर, ईमेल आईडी और पते ऑनलाइन उपलब्ध होने की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बताया यह भी जा रहा है कि ये सभी जानकारियां खरीदी-बेचीं जा रही हैं।

Tags:    

Similar News