राफेल डील पर राहुल का PM पर हमला, कहा- अंदर से घबराए हुए हैं नरेंद्र मोदी

राहुल ने कहा कि यदि आप रिपोर्ट पर नज़र डालें तो रिपोर्ट में ये माना गया है कि 2007 के सौदे में संप्रभु गारंटी, बैंक गारंटी और प्रदर्शन गारंटी शामिल थी जबकि नये सौदे में यह शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अंदर से घबराए हुए हैं और जानते हैं अब कहीं न कहीं राफेल का मामला अपने अंजाम तक पहुंचेगा।

Update:2019-02-13 17:46 IST
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच राज्यसभा में आज यानी बुद्धवार को कैग(CAG) रिपोर्ट पेश कर दी गई। कैग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एनडीए सरकार का राफेल सौदा यूपीए सरकार से सस्ता था।

कैग की रिपोर्ट पेश होने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल डील मोदी ने सिर्फ अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ देने के लिए की। राहुल ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि संसद में कैग की रिपोर्ट संख्या को कम किया है। यह अपने आप में रिपोर्ट पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।

यह भी पढ़ें.....मुलायम ने की मोदी की तारीफ, कहा- कामना है कि आप फिर बनें प्रधानमंत्री

राहुल ने कहा कि यदि आप रिपोर्ट पर नज़र डालें तो रिपोर्ट में ये माना गया है कि 2007 के सौदे में संप्रभु गारंटी, बैंक गारंटी और प्रदर्शन गारंटी शामिल थी जबकि नये सौदे में यह शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अंदर से घबराए हुए हैं और जानते हैं अब कहीं न कहीं राफेल का मामला अपने अंजाम तक पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें.....राज्यपाल राम नाईक ने सरोजनी नायडू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 36 राफेल विमानों के लिये भारत की जरूरतों के हिसाब से बदलाव 126 विमानों के जैसे ही हैं। नये सौदे में प्रति विमान 25 मिलियन यूरो ज्यादा भुगतान किया गया है। और इसी जगह पर भ्रष्टाचार हुआ है। राहुल ने कहा कि अफसरशाही, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय में ये फीलिंग है कि राफेल मामले में शत प्रतिशत चोरी हुई है।

यह भी पढ़ें.....राम माधव का इशारा, J&K में लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक निर्मला सीतारमण जी ने संसद में झूठ बोला है। राहुल ने कहा कि विपक्ष का नेता होने के नाते मेरा काम सरकार की कमियों को उजागर करने का है और यही काम मैं कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें.....बुंदेलखंड को भेदने में जुटी कांग्रेस, बंटवारें में प्रियंका गांधी को मिला इतनी सीटों का प्रभार

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी, अरुण जेटली और रक्षा मंत्री यह तर्क देते थे कि एयरफोर्स को हवाई जहाज की जल्दी जरूरत थी। सच्चाई यह है कि मोदी ने जो नई डील साइन की उससे भारत को हवाई जहाज मूल सौदे की तुलना में देरी से मिला।

Tags:    

Similar News