मोदी को गप्पू कहने पर तेजस्वी को लंच पर ले गए राहुल  

Update:2017-11-18 15:15 IST
मोदी को गप्पू कहने पर तेजस्वी को लंच पर ले गए राहुल गांधी

पटना: कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ कब सौंपी जाएगी यह तो फिलहाल अभी तय नहीं लेकिन सोनिया गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्टियों के सहयोगी दलों को एक जुट करने की मुहीम में लगे हुए है। गुजरात चुनाव के चुनाव प्रचार के बीच राहुल ने समय निकल कर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी के से मुलाकात की और साथ में लंच किया।

तेजस्वी ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर राहुल के साथ लंच करते हुए तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि, 'मुझे शानदार लंच के लिए ले जाने के लिए राहुल गांधी का बहुत धन्यवाद। मैं राहुल का आभारी और कृतज्ञ हूं। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए लंच के लिए जाने के लिए आपका फिर से धन्यवाद।'



बतादें, गुरुवार को ही तेजस्वी ने राहुल की तारीफ करते हुए मोदी को गप्पू बताया और कहा कि 'पप्पू' जहां एक ओर लोकप्रियता में ऊपर जा रहे हैं, वहीं 'गप्पू' नीचे आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News