धर्मेन्द्र ने पत्नी के नाम चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन, वजह जान चौंक जाएंगे

धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया।

Update: 2020-12-27 09:41 GMT
सपना अनीजा ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है। उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ स्पेशल करेंगे। धर्मेंद्र की पत्नी ने कहा, "ऐसा लगा कि हम सचमुच चंद्रमा पर हैं।

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक युवक ने शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को गिफ्ट में चन्द्रमा पर तीन एकड़ जमीन खरीदकर दे दी। चन्द्रमा पर जमीन खरीदने वाले युवक का नाम धर्मेंद्र अनिजा है।

उसने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह को यादगार बनाने और पत्नी सपना अनिजा को खुश करने के लिए इस तरह का कदम उठाया है।

धर्मेंद्र ने बताया कि 24 दिसंबर को शादी की सालगिरह थी। मैं अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करना चाहता था। हर कोई कार और आभूषण जैसी सांसारिक संपत्ति का उपहार देता है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए, मैंने उसके लिए चंद्रमा पर भूमि खरीदी।

धर्मेन्द्र ने पत्नी के नाम चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन, वजह जान चौंक जाएंगे (फोटो:सोशल मीडिया)

फांसी में वो शब्द: जो कानों में कहे जाते हैं, बहुत कम लोगों को पता है ये बात

लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से खरीदी ये जमीन

धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया।

उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।

सपना अनीजा ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष "दुनिया से बाहर" उपहार मिलने की उम्मीद नहीं थी।

अलर्ट वाहन चालक: 31 तक सारे कागजात हो जाएं रिन्यू , लग रहा तगड़ा जुर्माना

धर्मेन्द्र ने पत्नी के नाम चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन, वजह जान चौंक जाएंगे (फोटो:सोशल मीडिया)

पत्नी को नहीं थी इतना बड़ा गिफ्ट मिलने की उम्मीद

सपना अनीजा ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है। उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ स्पेशल करेंगे। धर्मेंद्र की पत्नी ने कहा, "ऐसा लगा कि हम सचमुच चंद्रमा पर हैं। समारोह के दौरान, उन्होंने (पति) मुझे संपत्ति के दस्तावेज का प्रमाण पत्र दिया।" वहीं शादी की सालगिरह पर पार्टी का आयोजन भी किया गया था।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले, अभिनेता शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर, बोधगया के निवासी नीरज कुमार ने भी अपने जन्मदिन पर चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदा था।

1911 में आज के ही दिन गाया गया था राष्ट्रगान, जानिए क्या है इतिहास और नियम

Tags:    

Similar News